Home क्राईम न्‍यूज Raigarh News : बदमाशों पर रायगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी : कोतरारोड़ पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Raigarh News : बदमाशों पर रायगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी : कोतरारोड़ पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

by P. R. Rajak
0 comment


Raigarh News: रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के सख्त निर्देश पर जिलेभर में अपराध और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा रहा है इसी क्रम में कोतरारोड़ थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक टीपाखोल डेम पर 6 दिसंबर की शाम को एक बर्थडे पार्टी के दौरान डीजे में गाना बदलने की बात पर तीन बदमाशों ने उत्पात मचाया। प्रार्थी अरविंद चंद्रा ने बताया कि उसका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे तभी दीपक वर्मा ने गाना बदलने का दबाव बनाया, जिसे मना करने पर वह अपने साथियों सागर दास और आशीष लकड़ा के साथ लौट आया और गाली-गलौच करते हुए हमला कर दिया।दीपक वर्मा ने अपने हाथ में मौजूद सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया, जिसमें अरविंद के दोस्त राहुल गढ़वाल घायल हो गए। घटना के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए थे। कोतरारोड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को धर दबोचा।पुलिस ने अप.क्र. 492/2024 के तहत धारा 296, 351 (2), 115 (2), 3(5) BNS और 118 (1) BNS के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों से चाकू जब्त कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

शराब भट्टी के पास उत्पात, एक युवक गिरफ्तार

आज सुबह किरोड़ीमलनगर शराब भट्टी के पास एक युवक बीरू उर्फ प्यारे लाल चौहान लोगों से गाली-गलौच और झगड़ा कर रहा था। सूचना मिलते ही कोतरारोड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह और अधिक उग्र हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धारा 170 BNSS/126 और 135(3) BNSS के तहत उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाकर असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Comment