Home क्राईम न्‍यूज Raigarh News : ‘अवैध प्रवासियों’ की जांच में 53 संदिग्धों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, रायगढ़ में पुलिस का बड़ा अभियान

Raigarh News : ‘अवैध प्रवासियों’ की जांच में 53 संदिग्धों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, रायगढ़ में पुलिस का बड़ा अभियान

by P. R. Rajak
0 comment


Raigarh News: रायगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशानुसार अवैध रूप से रह रहे बाहरी व्यक्तियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज कोतवाली पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया और क्षेत्र में बिना सूचना रह रहे दर्जनों लोगों पर शिकंजा कसा। पुलिस के मुताबिक थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, उप निरीक्षक मनीष कांत तथा हमराह पुलिस बल ने चांदनी चौक, गंगाराम तालाब इंदिरा नगर इलाकों में घेराबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया।

सूचना के मुताबिक, इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में दूसरे प्रांतों के लोग चुपचाप रह रहे थे।अभियान के दौरान 53 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाया गया।सभी के आधार कार्ड और पहचान दस्तावेजों की गहन जांच की गई।पकड़े गए सभी व्यक्ति पश्चिम बंगाल के हावड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर और पूर्वी मेदिनीपुर जिलों से आए हुए पाए गए।इन व्यक्तियों ने स्थानीय थाने में कोई सूचना नहीं दी थी, जो कानून का उल्लंघन है। बताया जाता है किज्ञसभी का फिंगरप्रिंट लिया गया और पहचान पत्रों को जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत सभी पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।थाना प्रभारी द्वारा सभी अनावेदकों को कड़ी चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में बिना सूचना निवास करना भारी पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Comment