Home क्राईम न्‍यूज Raigarh News:लूटपाट के चार आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी बरामद।

Raigarh News:लूटपाट के चार आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी बरामद।

by P. R. Rajak
0 comment

Raigarh News: रायगढ़ जिले की खरसिया पुलिस को 06 नवंबर को हुई लूटपाट की घटना में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोटोरोला मोबाइल और 1,000 नकदी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक पड़ोसी जिला सक्ती के ग्राम बंदोरा निवासी 23 वर्षीय धीरज गबेल ने 08 नवंबर को पुलिस चौकी खरसिया में शिकायत दर्ज कराया। उसने बताया कि 06 नवंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे वह बाइक से खरसिया के पहाड़ी काली मंदिर घूमने गया था। मंदिर से लौटते समय मंदिर के नीचे पुराने गोदाम के पास चार अज्ञात युवकों ने उसे धमकाया और लूटपाट की। धमकाने के दौरान एक युवक ने ब्लेड दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और फिर उसके मोटोरोला जी51 मोबाइल (कीमत ₹14,000) और ₹1,000 नकद छीन कर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय नाग ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।

पीड़ित से आरोपियों का हुलिया लेकर मुखबिरों को सतर्क किया गया, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर मौहापाली, खरसिया में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों – सूरज सोनवानी उर्फ चिल्लू, मोंटी चौहान, दिगंबर पटेल और जयनंद धर्मा ने लूटपाट की घटना में संलिप्तता स्वीकार की। उनके पास से घटना में प्रयुक्त ब्लेड, लूटा हुआ मोबाइल और नकदी बरामद की गई। खरसिया पुलिस ने आरोपी सूरज सोनवानी उर्फ चिल्लू पिता छोटकू सोनवानी उम्र 21 वर्ष, मोंटी चौहान पिता गुलाब चौहान उम्र 19 वर्ष ,दिगंबर पटेल पिता बरत राम पटेल उम्र 31 वर्ष , जयनंद धर्मा पिता भुवन लाल धर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी सभी निवासी मौहापाली चौकी खरसिया जिला रायगढ़ (छ.ग.) को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाया है। संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी एसआई संजय नाग, एएसआई मनोज पटेल, हेड कांस्टेबल अशोक देवांगन, कांस्टेबल कीर्ति सिदार, सोहन यादव और साविल चंद्रा शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Comment