Home क्राईम न्‍यूज Raigarh News : पुलिस कार्यालय में एससी-एसटी प्रकरणों की विवेचना पर कार्यशाला,विवेचना में आमतौर पर होने वाली त्रुटियों पर फोकस

Raigarh News : पुलिस कार्यालय में एससी-एसटी प्रकरणों की विवेचना पर कार्यशाला,विवेचना में आमतौर पर होने वाली त्रुटियों पर फोकस

by P. R. Rajak
0 comment

Raigarh News: आज पुलिस कार्यालय में एससी/एसटी प्रकरणों की विवेचना से संबंधित एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य गंभीर प्रकरणों की विवेचना में त्रुटियों को पहचानना और विवेचकों को न्यायालय में प्रभावी प्रस्तुति हेतु सक्षम बनाना जिससे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सकें ।कार्यशाला में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) उत्तम प्रताप सिंह, निरीक्षक राकेश मिश्रा (थाना प्रभारी पूंजीपथरा), और निरीक्षक रामकिंकर यादव (थाना प्रभारी पुसौर) ने वक्ता के रूप में भाग लिया गया।

उन्होंने एससी/एसटी से जुड़े महत्वपूर्ण न्यायालयीन निर्णयों के माध्यम से विवेचना में आमतौर पर होने वाली त्रुटियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।विशेष लोक अभियोजक (एससी/एसटी केस) राजीव बेरीवाल और दीपक शर्मा ने गंभीर प्रकरणों में गवाहों के कथन, साक्ष्य संकलन की बारीकियों और विवेचना में सावधानी बरतने की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए केस स्टडी के माध्यम से विवेचना त्रुटियों पर उदाहरण प्रस्तुत किए।पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल तथा अन्य राजपत्रित अधिकारियों ने सभी उपस्थित विवेचकों को दिशा-निर्देश दिए और उनकी भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु मार्गदर्शन किया।

कार्यशाला के अंत में विशेष लोक अभियोजकों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यशाला में सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी, शहर के थाना प्रभारियों ने प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया, जबकि अन्य थाना क्षेत्रों के विवेचक वर्चुअल माध्यम से कार्यशाला से जुड़े। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में प्रत्येक शनिवार को विभिन्न विषयों पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है, जिससे पुलिस विवेचना की गुणवत्ता में सुधार हो और न्यायालय में आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जा सके।

Related Articles

Leave a Comment