Home क्राईम न्‍यूज Raigarh News, cg News, rajat Kiran News, kharsiya police,:जुआ फड़ में पुलिस की रेड, 6 गिरफ्तार। नकदी रकम और तास पत्ती जप्त

Raigarh News, cg News, rajat Kiran News, kharsiya police,:जुआ फड़ में पुलिस की रेड, 6 गिरफ्तार। नकदी रकम और तास पत्ती जप्त

by P. R. Rajak
0 comment

Raigarh News: तास के पत्ते से जुआ खेल रहे 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर दीपावली के अवसर पर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए खरसिया पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में, बीते रात चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय नाग के नेतृत्व में पुरानी बस्ती के गली रोड इलाके में छापा मारा गया। इस कार्यवाही के दौरान छ: लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

जिनमें राहुल राठौर (उम्र 33, पिता – राजेश राठौर)। रमेश राठौर (उम्र 34, पिता – नाथूराम राठौर)।हितेश राठौर (उम्र 33, पिता – स्वर्गीय भीष्म सिंह) ।आयुष राठौर (उम्र 28, पिता – देवचरण राठौर) ।अरुण राठौर (उम्र 37, पिता – स्वर्गीय खिलावन राठौर) सभी पुरानी बस्ती खरसिया के रहने वाले हैं। जबकि लक्ष्मीनारायण साहू (उम्र 42, पिता – दुजेराम साहू) रायगढ़ चौक खरसिया का निवासी है।इन सभी आरोपियों के पास से कुल रु. 22,170 नकद राशि, 52 पत्तों का तास सेट, और एक प्लास्टिक बोरी बरामद की गई, जिन्हें मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (निषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया है। चौकी प्रभारी संजय नाग द्वारा जुआरियों को जुआ -सट्टा, अवैध गतिविधियों से दूर रहने की सख्त समझाइश दी गई है।

Related Articles

Leave a Comment