Home क्राईम न्‍यूज उड़ीसा से बिना दस्तावेज धान का अवैध परिवहन, पिकअप वाहन सहित 65 कट्टा धान जब्त

उड़ीसा से बिना दस्तावेज धान का अवैध परिवहन, पिकअप वाहन सहित 65 कट्टा धान जब्त

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में रविवार 23 नवंबर 2025 की शाम पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान उड़ीसा से अवैध रूप से धान लाकर छत्तीसगढ़ में बेचने की कोशिश का मामला सामने आया। थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में ग्राम नावापारा चौक पर उड़ीसा रोड की ओर से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक ओडी 23 जी 2451 को रोककर जांच की गई, जिसमें 65 बोरी धान लोड पाया गया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालक सुमतो डहरिया (28 वर्ष), निवासी देहरीडीपा थाना रेंगाली, जिला झारसुगुड़ा (उड़ीसा) ने पूछताछ में धान को उड़ीसा प्रांत का होना स्वीकार किया तथा छत्तीसगढ़ के कृषि उपज मंडी में बेचने हेतु धान परिवहन करना बताया। चालक को नोटिस देकर धान से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया, लेकिन उसके पास कोई वैध कागजात नहीं मिले। दस्तावेज न होने पर पुसौर पुलिस ने धारा 106 बी.एन.एस.एस. के तहत पिकअप वाहन एवं 65 कट्टा धान जब्त कर आवश्यक कार्रवाई हेतु मंडी अधिकारी को सूचना दी। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव, प्रधान आरक्षक योगेश उपाध्याय एवं हमराह स्टाफ शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Comment