Home क्राईम न्‍यूज घरघोड़ा पुलिस ने 145 पाव अंग्रेजी-देशी शराब के साथ युवक को पकड़ा

घरघोड़ा पुलिस ने 145 पाव अंग्रेजी-देशी शराब के साथ युवक को पकड़ा

by P. R. Rajak
0 comment

 

घरघोडा । रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर कल 19 नवंबर 2025 को घरघोड़ा पुलिस ने थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम रायकेरा में दबिश देकर भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायकेरा निवासी रूपेश बेहरा अपने घर में अवैध रूप से अंग्रेजी व देशी शराब बिक्री के लिए संग्रहीत कर रखा है।

 

सूचना की तस्दीक पर की गई रेड कार्रवाई में आरोपी रूपेश बेहरा पिता जिकर लाल बेहरा (35 वर्ष) निवासी रायकेरा के घर से गोआ स्पेशल अंग्रेजी शराब के 48 पाव, मैकडावल नंबर 1 के 20 पाव, ग्रीन लेवल के 7 पाव, बैगपाइपर के 4 पाव, कुल 79 पाव अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 11,720 रुपये तथा 66 पाव देसी प्लेन शराब जिसकी कीमत 5,280 रुपये को मिलाकर कुल 145 पाव (26 लीटर 100 एमएल) अवैध शराब (17 हजार रूपये) बरामद की गई। इसके अलावा शराब बिक्री की 2,000 रुपये नगद रकम भी जब्त की गई।

आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करना पाया जाने पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 307/2025 धारा 34(2), 34(ख) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के साथ प्रधान आरक्षक अरविंद पाठनायक, आरक्षक भानु चंद्रा, प्रदीप तिग्गा, उधो पटेल एवं महिला आरक्षक सुप्रिया सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Comment