सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए काम करने का आह्वान
घरघोड़ा । एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के बरौद खुली खदान कालरी के खान प्रबन्धक कार्यालय में मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सह महाप्रबंधक खनन श्री परिमल मावावाला के उपस्थिति एवं नेतृत्व में सुरक्षा पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में रायगढ़ क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी परिमल मावावाला, बरौद बिजारी उपक्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबन्धक अवधेश कुमार झा, बरौद खान प्रबन्धक विनय कुमार नायक, खान सुरक्षा अधिकारी मुकेश पटेल, खान अभियंता गोविन्द कुमार राय, बिजारी ओसीएम के प्रभारी खान प्रबन्धक सह सुरक्षा अधिकारी अमन कुमार गोभिल सहित बरौद ओसीएम एवं बिजारी ओसीएम के अन्य अधिकारी, खनन सुपरवाइजर और आउटसोर्सिंग कम्पनियों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायगढ़ क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सह महाप्रबंधक खनन परिमल मावावाला ने हाल में ही एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों चिरीमिरी, दीपका, सुहागपुर एवं रायगढ़ क्षेत्र के खदानों में हुई दुर्घटनाओं के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी दी एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। श्री परिमल ने विशेष रूप से खुली खदान में पानी, सम्प, ओ बी डम्पिंग,ब्लास्टिंग कार्य, टीपर संचालन सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी विषयों पर विस्तृत चर्चा कर सुरक्षित कार्य पद्धति अपनाने का आह्वान किया। क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी श्री परिमल ने छाल ओसीएम में टीपर टकराने की घटना पर विशेष चर्चा कर भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो इस पर विचार रखते हुए खान में टीपर संचालन की एसओपी / सीओपी को सख्ती से पालन करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए काम करने के प्रति जागरूक किया गया।


