Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत तलईपल्ली परियोजना में ‘सतर्कता शपथ’ और ‘वाकाथान’ का आयोजन

Rajat Kiran News : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत तलईपल्ली परियोजना में ‘सतर्कता शपथ’ और ‘वाकाथान’ का आयोजन

by P. R. Rajak
0 comment

घड़घोड़ा , रायगढ़ । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत “वाकाथान” (पैदल मैराथन) का आयोजन किया गया। परियोजना के कोशल विहार आवासीय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में कर्मचारियों एवं परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सतर्कता एवं ईमानदारी के संदेश को समाज तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख अखिलेश सिंह द्वारा सतर्कता शपथ के साथ की गई।  अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सतर्कता केवल एक सप्ताह तक सीमित न रहकर प्रत्येक कर्मचारी के कार्य और व्यवहार का अभिन्न हिस्सा बननी चाहिए। उन्होंने सभी को अपने कार्यस्थल पर पारदर्शिता, निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

आवासीय परिसर में वॉक-थॉन के उपरांत, परियोजना के प्रशासनिक भवन में कर्मचारियों, सुरक्षा बलों और संविदाकर्मियों ने सामूहिक रूप से सतर्कता शपथ ली। इस अवसर पर “भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत” के संकल्प को दोहराया गया। एनटीपीसी तलईपल्ली परियोजना सदैव ईमानदारी, नैतिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व के मूल्यों को अपनाते हुए, संगठन और समाज दोनों के सतत विकास की दिशा में अग्रसर है।

Related Articles

Leave a Comment