Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : स्वतंत्रता दिवस पर सुकली के शासकीय स्कूल में ध्वजारोहण,शान से लहराया तिरंगा

Rajat Kiran News : स्वतंत्रता दिवस पर सुकली के शासकीय स्कूल में ध्वजारोहण,शान से लहराया तिरंगा

by P. R. Rajak
0 comment

सुकली।जिला बालौदा बाजार के ब्लाक कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकली के शा.प्राथमिक शाला एवं शा.पूर्व माँ शाला सुकली में 15 अगस्त पर उपलक्ष्य ध्वजारोहाण किया गया ।कार्यक्रम में सरपंच मीना धनेशवर खण्डेकर एवं सभी पंच सहित गांव के वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं और शाला विकास समिति के अध्यक्ष सदस्य और शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में सबसे पहले माँ सरस्वती की पूजा करने के बाद झंडा फहराया गया। उसके बाद स्कूल और ग्राम पंचायत के उपस्थित नागरिकों के द्वारा तिरंगा झंडे को सलामी दी गई।

इसी क्रम में स्कूल के बच्चों को तिरंगा झंडा के साथ गांव में प्रभात फेरी कराया गया। तत् पाश्चात् स्कूल पहुंच कर बच्चों के द्वारा पीटी एवं इस्काउट गाईड द्वारा प्रदर्शन किया गया । साथ ही बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें देश भक्ति से संबंधित कुछ गीत, नाटक, डांस, कविता पाठ और भाषण बच्चों के द्वारा मंच पर प्रस्तुति दी गई। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रम में शामिल सरपंच मीना धनेशवर खण्डेकर एवं पंच और गांव के लोगों ने उपहार के रूप में बच्चों को ईनाम दिया गया।

ग्राम पंचायत सुकली के सरपंच मीना धनेशवर खण्डेकर ने कक्षा 5 के प्रथम आने वाले को 5000 और कक्षा 8 वी में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को 10,000 देने की बात कही थी। और आज 15 अगस्त के दिन स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने इस मंच से ग्राम सुकली के शा.पूर्व माध्यमिक शाला सुकली कक्षा 8 वी में प्रथम स्थान कु. युक्ति साहू(79.33%) एवं हिमांशी भारती(79.33%) को 10000 दूसरा स्थान मोनिका साहू(78.17%) को 1000 और तीसरा स्थान विमला यादव (77.83%) को 500 और शा. प्रा. शाला सुकली के कक्षा 5 वी में प्रथम स्थान माही पटेल (78.00%) को 5000 दूसरा स्थान मानशी साहू को 1000 (75.50%) एवं

तीसरा स्थान काजल साहू (74.50%) को 500 की प्रोत्साहन राशि और साथ प्रशस्ति पत्र गोल्ड मेडल और एक मोमेंटो प्रदान कर सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। तत् पश्चात् शा. प्रा.शाला एवं शा. पूर्व माध्य. शाला के प्रधान पाठक ने बच्चों को संबोधित किया ।मंच संचालन शिक्षक बसंत खूँटे ने किया।

Related Articles

Leave a Comment