जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय में भोजन अवकाश में एकत्र होंगे कर्मचारी
घरघोड़ा। प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने बताया कि ,आपको विदित ही है कि इस प्रदेश के अधिकारी व कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केन्द्र की तिथि से महंगाई भत्ता व महंगाई राहत प्राप्त नहीं हो रहा है जबकि महंगाई दर लगातार बढ़ रही है ऐसी स्थिति में कर्मचारियों को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान हो रहा है। प्रदेश के कर्मचारियों को केन्द्र की तिथि से महंगाई भत्ता पूर्व की एरियर्स राशि सहित देने का वादा किया था।
इस सरकार का लगभग दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है किन्तु महंगाई भत्ता के लिए की गई घोषणा, चार स्तरीय समयमान वेतनमान लागू करने क्रियान्वयन तथा सातवें वेतनमान के अनुसार गृहभाड़ा भत्ता सहित अन्य भत्तों के पुनरीक्षण पर अमल नहीं किया जा रहा है हम अभी भी केन्द्रीय कर्मचारियों से 3% प्रतिशत पीछे हैं। देश के अन्य भाजपा शासित राज्य अपने कर्मचारियों को केन्द्र के समान जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते के भुगतान का घोषणा/आदेश कर चुकी हैं। इसके साथ ही हमारी सरकार ने प्रदेश के अनियमित एवं संविदा कर्मचारियों को भी कमेटी गठित कर 100 दिनों के भीतर नियमित करने का वादा किया था जिस पर भी निर्णय नहीं लिया गया है। शिक्षकों के सेवा गड़ना नियुक्ति तिथि किया जाए,सहायक शिक्षक को समयमान वेतनमान प्रदान किया जाए,छत्तीसगढ़ राज्य बनने पर प्रदेश के कर्मचारियों को उम्मीद थी कि मध्यप्रदेश से बेहतर आर्थिक स्थिति होगी लेकिन 25 साल बाद भी कर्मचारियों की आर्थिक समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश जैसा बड़ा राज्य जहां कर्मचारियों की संख्या 25 लाख से अधिक है वहां की सरकार अपने अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं को केन्द्र की तिथि जुलाई 2025 से 58% महंगाई भत्ता की घोषणा के साथ ही बोनस तथा पेंशनर्स को महंगाई राहत भी दे रही है।अतः सरकार के कर्मचारियों के लिए की गई घोषणा के सभी मुद्दों को लेकर संघ एवं इस संघ से संबद्ध संगठनों द्वारा दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को भोजनावकाश में प्रदेश के सभी सुविधानुसार जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों में प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जावेगा।
जिला शाखा अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने बताया कि जिला मुख्यालय रायगढ़ में ,शेख कलीमुल्ला, जेम्स वर्गिस शैलेश शर्मा, नरेन्द्र पर्वत,संजीव शेट्टी , एल बी एस जटवार, विकास तिवारी, अनिल डनसेना सुखदेव,श्री मति विजय लक्ष्मी देवांगन धर्मजयगढ़- अनिल गाभेल,अजीत नायक , हकीउल्लाह,लैलूंगा पी आर भारद्वाज लाल साय भगत,
तमनार -प्रफुल पटनायक, सुशील बोहिदर राजेशपटनायक,राम पॉल राठिया,विकाश सिंहा,विक्रम शर्मा, जीतेश्वर प्रधान,हितेश देवांगन, अंजन चौहान,घरघोड़ा -केशव पटेल आशीष शर्मा रोहित डनसेना, सुरेन्द्र भाटिया,विनोद मेहर ,अश्वनी दर्शन सर्वेश मरावी ख़ेम सागर पैंकरा सूरज पैंकरा ऋषिकेश साहू वरुण गुप्ता मनोज पंडा फागू लाल रात्रे गौकर्ण दास वैष्णव हरीशचंद्र बेहरा,विजय पडा सुरेन्द्र होता मोहन चौहान तिल सागर साव कैलाश पटेल राम लखन सिंह अखिलेश मिश्रा सुमन मिंज राम कुमार पटेल सुशील पटेल सीमा खान, सीमा महंत,संतोष पैंकरा,प्रियंक दुबे खरसिया- रमन यादव गुलाब सिंह मानसाय यादव पुसौर पी आर भास्कर ,श्रवण साहू, भागीरथी प्रधान आशुतोष मिश्रा एवं पदाधिकारियों के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।


