रायगढ़। क्षेत्र के प्रतिष्ठित एवं सम्मानित नागरिक स्व. लक्ष्मी नारायण मसंद (सुपुत्र स्व. श्री किशनचंद मसंद) का 12 सितम्बर 2025 को निधन हो गया, उनके निधन से शहर में शोक की लहर व्याप्त है।

स्व. मसंद का पगड़ी संस्कार समारोह दिनांक 14 सितम्बर 2025, रविवार को दोपहर 1 बजे संत बाबा आसुदा राम सत्संग भवन, सिंधी कॉलोनी, पक्की खोली, रायगढ़ में आयोजित किया जाएगा। इसी स्थान पर महिलाओं की बैठक भी रखी गई है।स्व. लक्ष्मी नारायण मसंद समाजसेवा, सौम्य स्वभाव और अपने मिलनसार व्यक्तित्व के कारण सभी के प्रिय रहे। उनके निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।परिजनों ने समस्त मित्रगण, रिश्तेदारों एवं समाज के बंधुओं से पगड़ी संस्कार में उपस्थित होकर स्व. मसंद को श्रद्धांजलि अर्पित करने की विनम्र अपील की है।
शोकाकुल परिवार –
पुत्र : प्रकाश, हरीश, कमल
नाती-पोते, बहुएँ, दामाद एवं समस्त मसंद परिवार, रिश्तेदार व मित्रगण।


