Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News: सकर्रा के कांवड़ियों का जत्था बाबाधाम रवाना, अद्भुत उत्साह नजर आया

Rajat Kiran News: सकर्रा के कांवड़ियों का जत्था बाबाधाम रवाना, अद्भुत उत्साह नजर आया

by P. R. Rajak
0 comment

सक्ती। सावन महीने में शिवभक्त कांवड़िए लगातार बैद्यनाथ बाबा धाम पर जा रहें हैं। जिले के मालखरौदा तहसील के ग्राम सकर्रा के युवाओं का एक जत्था लोग 24 जुलाई 2025 को सक्ती रेल्वे स्टेशन रवाना हुआ।
लाल प्रसाद चंद्रा और विष्णु चंद्रा की अगुवाई में सकर्रा से बाबाधाम देवघर ज्योतिर्लिंगों में जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ। जिसमें तेजलाल चंद्रा, उमेश चंद्रा,गौरव शर्मा,रोशन चंद्रा, मोहित सूर्यवंशी,गंगाराम साहू,संतोष चंद्रा, शेरो चंद्रा, उमेश चंद्रा, लीलेश्वर यादव, राम खिलावन ,दिलीप बरेठ गणेश राम गबेल, राम नारायण गबेल शामिल हैं।सक्ती रेलवे स्टेशन पहुंचने पर बोल बम का जयकारा लगाते कांवड़ियों में अद्भुत उत्साह नजर आया।

Related Articles

Leave a Comment