“अब चुप नहीं बैठेंगे, सड़कों पर उतरेंगे!” – तहसील अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कैलाश गुप्ता की चेतावनी
घरघोड़ा। तमनार विकासखंड के सावित्री नगर – गोढ़ी मार्ग पर रोज़ाना तेज रफ्तार से दौड़ते भारी डंपरों ने इस रोड को जानलेवा बना दिया है। यह मार्ग कन्या आश्रम गोढ़ी की लगभग 400 छात्राओं के लिए एक खौफनाक राह बन चुका है। डंपर चालकों की लापरवाही, प्रशासन की चुप्पी और ट्रैफिक नियंत्रण की कमी – मिलकर एक ऐसी त्रासदी को जन्म देने वाले हैं, जिसे नज़रअंदाज करना अब अपराध होगा।
खतरे का अलार्म – लेकिन प्रशासन अब भी सो रहा है !इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर तहसील अधिवक्ता संघ घरघोड़ा के अध्यक्ष एडवोकेट कैलाश गुप्ता ने तमनार थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और कड़ी चेतावनी दी।
उन्होंने कहा –अगर प्रशासन ने अब भी डंपरों पर नियंत्रण नहीं किया, तो एक दिन यह सड़क मौत का मंजर बन जाएगी – और उसकी पूरी ज़िम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।”
ये है ज़मीनी हकीकत – जिसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता:
डंपर तेज रफ्तार में स्कूली समय में दौड़ते है
चालक मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाते हैं
कई वाहन चालक नशे की हालत में पकड़े जा चुके हैं
न कोई ट्रैफिक पुलिस, न CCTV, न नियम लागू
400 से ज़्यादा छात्राएं हर दिन डर के साए में स्कूल जाती हैं!
गोढ़ी कन्या आश्रम की बच्चियों को रोज़ाना साइकिल या पैदल इसी मार्ग से स्कूल आना-जाना होता है। हर दिन कोई नया हादसा होते-होते टल रहा है।
लेकिन प्रशासन का रवैया मौन और मूक दर्शक जैसा है।
तहसील अधिवक्ता संघ की माँगें – प्रशासन को अब कदम उठाना ही होगा:
- सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक डंपरों पर रोक लगे
- सभी चालकों की मेडिकल और शराब सेवन की जांच हो
- सड़क पर CCTV कैमरे और ट्रैफिक संकेत लगें
- स्थायी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती हो “यह सिर्फ ज्ञापन नहीं – यह 400 बेटियों की जान बचाने की पुकार है!” – कैलाश गुप्ता
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने प्रशासन को दो टूक कहा –
“जब बात बच्चों की सुरक्षा की हो, तब कोई समझौता नहीं चलेगा।
अब यदि शासन चुप रहा, तो हम चुप नहीं बैठेंगे –
घरघोड़ा से तमनार तक जनआंदोलन होगा!”
आखिर कब समझेगा प्रशासन कि यह ‘दुर्घटना’ नहीं,
अब नहीं जागे, तो कल बहुत देर हो जाएगी।