Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : धर्मान्तरण पर सख्त कानून बनाने प्रबल की मांग का समर्थन,मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कुमार साहब की उंगली पकड़ कर राजनीति सीखी

Rajat Kiran News : धर्मान्तरण पर सख्त कानून बनाने प्रबल की मांग का समर्थन,मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कुमार साहब की उंगली पकड़ कर राजनीति सीखी

by P. R. Rajak
0 comment

स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर प्रबल ने कहा पिता जी जीवन भर गौ हत्या रोकने, धर्मांतरण के लिए लड़े ..

रायगढ़ । सनातन धर्मरक्षक, हिंदू कुलतिलक, घरवापसी अभियान के पुरोधा, पूज्य पिताजी स्व० कुमार दिलीप सिंह जूदेव के पावन पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने धर्मजयगढ़ में आयोजित “संस्कृति गौरव महासम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह” में मुख्यातिथि की आसंदी से स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए कहा कुमार साहब की उंगली पकड़ कर राजनीति सीखी है। मुख्यमंत्री ने कहा कुमार साहब का पूरा जीवन गौ हत्या,धर्मांतरण रोकने एवं घर वापसी अभियान के लिए समर्पित रहा। इस क्षेत्र में कुमार साहब के द्वारा किए गए कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता। राजनीति में तीन दशकों तक कुमार साहब के सान्निध्य का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा विधायक सांसद प्रदेश अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक का यह मुकाम साधु संतो और कुमार साहब के आशीर्वाद से हासिल हुआ है।

उन्होंने कुमार दिलीप सिंह जूदेव के जीवन से जुड़े संस्मरण साझा करते हुए सूबे के मुखिया विष्णु देव साय ने उनके सादगी सरलता की सराहना करते हुए कहा कुमार साहब से एक बार मिलने वाला सदा के लिए उनका मुरीद जो जाया करता था। एक बार मुलाकात करने वाले व्यक्ति को कुमार साहब कभी नहीं भूलते थे। आपरेशन घर वापसी का महानायक बताते हुए कहा हिन्दू कुल गौरव कुमार साहब ने इस क्षेत्र में बड़े पैमाने में होने वाले धर्मांतरण एवं गौ हत्या पर रोक लगाई।आपरेशन घर वापसी के लिए वे 15 से 20 किलोमीटर पैदल चला करते थे। भाजपा परदेसी उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव द्वारा धर्मांतरण पर सख्त कानून बनाए जाने की मांग का समर्थन कर मुख्यमंत्री साय ने कुमार साहब को सच्ची श्रद्धांजली दी।

कानून बनाने की मांग का समर्थन सच्ची श्रद्धांजलि

सूबे के मुखिया विष्णु देव साय के द्वारा धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून बनाए जाने पर प्रबल की मांग का समर्थन किए जाने पर प्रबल में प्रतिक्रिया देते हुए कहा इस नगरी से धर्मांतरण पर कानून बनाए जाने समर्थन धर्म की जय साबित होगा। प्रबल आज भावुक हो गए और कहा सूबे के मुखिया ने आज पिता जूदेव को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।वे पिता के बताए मार्ग का अनुशरण कर रहे है। यह क्षेत्र धर्मांतरण से मुक्त होगा और धर्मांतरण करने वालों की साजिश सफल नहीं होगी।

Related Articles

Leave a Comment