Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने नोडल अधिकारी नियुक्त

Rajat Kiran News : ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने नोडल अधिकारी नियुक्त

by P. R. Rajak
0 comment

बलौदाबाजार। ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा शिकायत निवारण हेतु कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिला एवं विकासखंड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले के किसी भी ग्राम मे पेयजल की समस्या या हैण्डपम्प की समस्या होने पर सम्बंधित विकासखंड के नोडल अधिकारी से संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 1800233008 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।जारी आदेशानुसार सहायक मानचित्रकार सुभाष तिग्गल मोबाइल नम्बर 9893887642 क़ो जिला स्तर पर प्रभारी बनाया गया है। विकासखंड बलौदाबाजार के लिए उप अभियंता कलिराम पैकरा मोबाइल नंबर 9826136821, विकासखंड पलारी के लिए उप अभियंता संदीप लारेंस मोबाइल नंबर 7987000945, विकासखंड भाटापारा के लिए उप अभियंता रीना सिंह मोबाइल नंबर 7223945588, विकासखंड सिमगा के लिए सहायक अभियंता के. एल. देवांगन, मोबाइल नंबर 9826209612 एवं उप अभियंता सुदर्शन सिंह मरावी मोबाइल नंबर 8602151705 क़ो विकासखंड कसडोल के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी प्राप्त शिकायत दर्ज करते हुए सम्बंधित हैण्डपंप तकनीशियन या मोबाइल टीम क़ो भेजकर शिकायत क़ा निराकरण करेंगे।

Related Articles

Leave a Comment