Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : कन्या शाला घरघोड़ा के पालक शिक्षक बैठक में विद्यार्थी हुए पुरुस्कृत |

Rajat Kiran News : कन्या शाला घरघोड़ा के पालक शिक्षक बैठक में विद्यार्थी हुए पुरुस्कृत |

by P. R. Rajak
0 comment

घरघोड़ा । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा में छत्तीसगढ़ शासन के पत्रानुसार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं प्रधानपाठक अखिलेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शाला प्रबंधन समिति की बैठक छात्राओं के शैक्षणिक विकास एवं समुदाय से समन्वयता स्थापित करने के दृष्टिकोण से आयोजित की गयी ।

बैठक में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान में राज्य गीत का सामूहिक गायन हुआ |बैठक में पालकों शिक्षक छात्राओं की उपस्थिति थी |बैठक में विगत दिनों हुए स्वच्छता पखवाड़ा पर एवं अन्य आयोजित गतिविधियों को लेकर समीक्षात्मक चर्चा की गयी जिसमें छात्राओं ने अपनी सहभागिता बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत की |शिक्षण कार्य को बेहतरीन रूप से सुदृढ़ करने मेंटर नियुक्त कर वर्तमान दिनांक तक मेंटर द्वारा छात्र हित मे किए गए कार्यों से पालकों को अवगत कराते हुए शिक्षा का समग्र वातावरण घरों मे तैयार करने हेतु पालकों से चर्चा की गयी | विद्यालय मे छात्राओं की नियमित उपस्थिति बनाए रखने, नियमित लेखन पठन, गृह कार्य को प्राथमिकता प्रदान करना आदि विन्दुओं पर छात्र वार चर्चा करते हुए शिक्षा को परिणाम मूलक बनाने पालकों से घरेलू सहयोग की चर्चा की गयी ।

अखिलेश कुमार मिश्रा ने छात्राओं पालकों से अनुभव को साझा करते हुए शिक्षण में निरंतरता को बनाए रखने एवं बाल दिवस के कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान की |बैठक में पालक सह जनप्रतिनिधि के तौर पर राजकुमारी डनसेना ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा छात्र हित मे किए जा रहे शैक्षणिक कार्यों की सराहना करते हुए छात्राओं से संवाद स्थापित किया एवं बैठक मे उपस्थित छात्रावास अधिक्षिका ऋतु रानी एक्का ने छात्रावास मे समयानुसार नियमित क्लास लगाने की बात कही| शिक्षिका ज्योति मैडम ने वार्ड वार चिन्हांकित स्थलों मे पालक छात्र सम्पर्क करने एवं शिक्षिका निवेदिता सिंह ठाकुर द्वारा जाति आय प्रमाण पत्र बनवाने की कार्यवाही पूर्ण करते हुए एवं आधार अपग्रेड करने पालकों के समक्ष विन्दुओं को रखा गया |

कार्यक्रम को चिंता मणि पंडा,निर्मला भोय, संजय यादव,तर्रनुम परवीन,रमेली पैंकरा आदि ने भी पालकों की ओर से विचार रखे ।आयोजित पालक शिक्षक प्रबंधन समिति बैठक का संयोजन एवं संचालन करते हुए शिक्षक विजय पंडा ने कहा “शासन की शैक्षणिक गतिविधियों का सफल संचालन एवं छात्राओं का सम्पूर्ण विकास विद्यालय प्रबंधन की प्राथमिकता रही है जिसे पालकों से सामुदायिक समन्वयता स्थापित कर किए जाने का प्रयास किया जावेगा ताकि विद्यालय सहित क्षेत्र मे शिक्षा का एक नया वातावरण बन सके ।इस अवसर पर मासिक एवं साप्ताहिक परीक्षाओं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पालकों के समक्ष पुरुस्कृत किया गया जिससे छात्राओं पालकों के मध्य उत्साह का वातावरण बना ।नव साक्षरता के तहत उल्लास कार्यक्रम हेतु अपने स्तर से प्रयास करने की जानकारी शिक्षकों ने उपस्थित पालकों को प्रदान की |

Related Articles

Leave a Comment