Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News :17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में हड़ताल ,ट्रेड यूनियन काउंसिल ने धरना दे कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

Rajat Kiran News :17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में हड़ताल ,ट्रेड यूनियन काउंसिल ने धरना दे कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह सचिव श्याम जायसवाल ने बताया कि 9 जुलाई को संयुक्त ट्रेड यूनियन काउंसिल के आह्वान पर आज पूरे देश में 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में लोग सड़कों पर उतरे, धरना प्रदर्शन और हड़ताल किया।रायगढ़ भी इससे अछूता नहीं रहा। ट्रेड यूनियन काउंसिल के आह्वान पर सहयोगी संगठन के सैकड़ों सदस्यों ने स्थानीय जीवन बीमा निगम कार्यालय सक्ति गुड़ी चौक पर प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया।

जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 17 सूत्रीय मांगों में श्रम संहिता वापस लो, निजीकरण की नीति नहीं चलेगी, सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा करो, न्यूनतम वेतन और रोजगार सुरक्षा दो, ठेका पद्धति समाप्त करो, सार्वजनिक सेवाओं संसाधनों की रक्षा करो, रोजगार सृजन और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करो,सामाजिक सदभाव की रक्षा करो, वित्तीय बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी विशेष मांगों को पूरी करो, मजदूरों के मूल अधिकार की रक्षा करो, महंगाई पर नियंत्रण करो, आर्थिक न्याय स्थापित करो, जीवन रक्षक दवाओं की मूल्यों को नियंत्रित करो जैसे नारे लगाए गए। साथ ही छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य एवं मुड़ागांव जंगल बचाने के समर्थन में भी जमकर नारेबाजी की गई।

सभा को ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष कामरेड गणेश कछवाहा, उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह सचिव श्याम जायसवाल के अलावा दवा प्रतिनिधि संघ के कामरेड शशि भूषण सिंह, कामरेड सोनू कुमार, जीवन बीमा निगम बिलासपुर डिवीजन के कामरेड प्रवीण तंबोली, किसान सभा के कामरेड लंबोदर साव, , मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव कामरेड समय लाल,कामरेड शहाबुद्दीन, छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्श एसोसिएशन के साथी रवि गुप्ता साथी विनय मोहन ठेठवार, बैंकर्स क्लब रिटायर्ड के कामरेड प्रमोद सराफ संयुक्त किसान मोर्चा के कामरेड मदन पटेल जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के साथी गणेश मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता स्वास्तिक मजदूर सेवा समिति जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह ने सभा को संबोधित किया और अपनी बातों को रखा।

सभा में आरोप लगाया गया कि वर्तमान सरकार जनता के हित में नहीं है, सरकार कारपोरेट जगत के प्रभाव में काम कर रही है। सभी ने समवेत स्वर से केंद्र सरकार से अपनी नीतियों को बदलने तथा संयुक्त ट्रेड यूनियन काउंसिल के 17 सूत्रीय मांगों को स्वीकार करने की बात कही। सभा का संचालन ट्रेड यूनियन काउंसिल के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह द्वारा किया गया, तथा सभा मे शामिल लोगों का आभार सचिव श्याम जायसवाल द्वारा व्यक्त करते हुए सभा समाप्त किया गया।

Related Articles

Leave a Comment