रायगढ़। पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम की अध्यक्षता में जन्माष्टमी पर्व और मेला आयोजन की तैयारियों को लेकर मेला संचालकों, स्थानीय व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें आयोजन समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव और विचार प्रस्तुत किए।

अधिकारियों ने बताया कि जन्माष्टमी और मेला अवधि में भीड़ को देखते हुए वाहनों के डायवर्ट, पार्किंग व्यवस्था और अतिरिक्त प्रकाश की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यातायात को सुचारू रखने के लिए पार्किंग प्लान और मार्ग व्यवस्था को पहले से तय किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों और मेला आयोजकों ने 15 अगस्त और जन्माष्टमी के दौरान मेले का समय बढ़ाने और मार्ग पर अतिरिक्त रोशनी लगाने का आग्रह किया, जिस पर अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे और पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगा।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा, एसडीएम रायगढ़ महेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा, उपायुक्त नगर निगम सुतीक्षण यादव, तहसीलदार शिव डनसेना, नगर निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रशांत राव, मोहन भारद्वाज, अमित शुक्ला, नायब तहसीलदार रायगढ़, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम शिवकुमार यादव, विद्युत विभाग के सहायक यंत्री योगेश मेहर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।जनप्रतिनिधियों और मेला संचालकों में सुरेश गोयल, शेख सलीम नियारिया, दीपक पांडे, शेख तमन्ना (संचालक फन वर्ल्ड), मुकेश मेहता (संचालक सावित्री नगर मेला), कमाल आलम, सुजीत लहरे, आशीष यादव, जिमी अग्रवाल, निकुंज, विकास शर्मा, आनंद गर्ग, सुरेंद्र पाल, संजय जगवानी, चक्रधर पटेल, सुनील कुमार, सचिन अग्रवाल, मोहम्मद फिरोज, दीपक मित्तल और सौरभ अग्रवाल मौजूद रहे।