Home छत्तीसगढ़ rajat Kiran News :खैरियत रिपोर्ट प्रस्तुत करने में लापरवाही,कसडोल जनपद सीईओ और एडीईओ को कारण बताओ नोटिस। कलेक्टर ने राजस्व व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली।

rajat Kiran News :खैरियत रिपोर्ट प्रस्तुत करने में लापरवाही,कसडोल जनपद सीईओ और एडीईओ को कारण बताओ नोटिस। कलेक्टर ने राजस्व व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली।

by P. R. Rajak
0 comment

बलौदाबाजार। खैरियत रिपोर्ट प्रस्तुत करने में लापरवाही बरतने के कारण कसडोल जनपद सीईओ कमलेश साहु एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी पुष्पेंद्र को कलेक्टर ने कारण बताओ सूचना जारी करने के साथ ही एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को पहली बार जिला ऑडिटोरियम में राजस्व व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग क़ी समीक्षा बैठक ली। उन्होंने आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में क़ानून व्यवस्था बनाए रखने तथा विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ ही कार्यालयीन दिवस का रोस्टर ग्राम पंचायत एवं पटवारी कार्यलय में चस्पा करने के निर्देश दिए।बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता भी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी अनुशासन में रहकर कार्य संपादन करें। शासन के निर्दशानुसार कार्यालय में प्रातः 10 बजे तक पहुंचे। सोमवार और गुरुवार को अनिवार्य रुप से कार्यालय में उपस्थित रहे और लोगों क़ी समस्याओं का निराकरण करें। पटवारी और सचिव प्रतिदिन गाँव के सम्बन्ध में खैरियत रिपोर्ट जनपद सीईओ और तहसीलदार को दें। संवेदनशील ग्राम पंचायतों क़ी सूची तैयार करें जिसमें अति संवेदनशील, संवेदनशील और सामान्य क़ा कलर कोडिंग करें। किसी गांव में कोई विवाद हो तो उसे सुलझाने रणनीति बनाएं। आगामी चुनाव शातिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना सबकी जिम्मेदारी है।उन्होंने पंचायतों में मूलभूत एवं अन्य मदों क़ी राशि भुगतान के सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश दिए कि जिस उद्देश्य से कार्य स्वीकृत हुआ है उसी के अनुरूप कार्य पूर्ण हुआ हो तभी राशि का आहरण करें। गलत तरीके से राशि आहरण करने पर सरपंच और सचिव पर कार्यवाही होगी।

कलेक्टर ने कहा चुनाव में आचार संहिता लागू होने के दौरान पूर्व में स्वीकृत कार्य जारी रहेंगे जिसमें मनरेगा व पीएम आवास निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल है। सभी पांचयतो में यह सुनिश्चित करें कि काम के अभाव में श्रमिकों का पलायन न हो। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए आवास मित्र क़ी नियुक्ति क़ी गई है। स्वीकृत आवासों का निर्माण शीघ्र पूरा कराएं।बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ,एडीईओ,आरआई,पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment