Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : “मानवीय सेवा कार्यों से सेवांजली ने बिखेरी खुशियां”, वृद्धाश्रम में लीनेस क्लब ने जरूरत का सामान भेंट किया

Rajat Kiran News : “मानवीय सेवा कार्यों से सेवांजली ने बिखेरी खुशियां”, वृद्धाश्रम में लीनेस क्लब ने जरूरत का सामान भेंट किया

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़ । लीनेस क्लब रायगढ़ सेवांजली के सेवाभावी सदस्यों के द्वारा ” सर्वे भवन्तु सुखिन, सर्वे संतु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्चयंतु, मां कश्चित दुःख भागभवेत ” की भावना रखते हुए क्लब के सभी सदस्य गण आशा प्रशामक गृह रायगढ़ पहुँचे । निराश्रित, निशक्तजन, वृद्ध जनों के कल्याण हेतु स्थापित आश्रम, में हॉस्पिटल बेड और एंटी सोर मैट्रस भेंट स्वरूप दिया गया ।

वृद्धाश्रम में निवास करने वाले निशक्त जनों, मानसिक बीमार जनों को उनकी ज़रूरत के अनुरूप वस्त्रों, चप्पल, पौष्टिक आहार, फल, गद्दे आदि सभी सदस्यों के सहयोग से ससम्मान वितरित किया । सेवांजली के सेवाभावी सदस्यों के आत्मीय सम्मान पूर्ण व्यवहार से अपनों से बिछड़ कर स्वजनों से दूर इस आश्रम में रहने वालों के चेहरे की अनुपम खुशी देखते ही बनती थी । संस्था की प्रधान श्रीमती जे. सी. फिलिप से मिलकर और उनके कार्यों को देखकर सभी बहुत खुश हुए ।

अम्बेडकर कालोनी में जरूरतमंद बच्चों का सहयोग

इसके पश्चात सेवांजली के सभी सदस्य अम्बेडकर कालोनी पहुंचे वहां नन्हे बच्चे सभी की उपस्थिति से बहुत प्रसन्न हुए । सेवांजली के आज के इस सेवा कार्यों में क्लब संरक्षक सुषमा नायक एवं क्लब फाउंडर अघ्यक्ष सुमिता पांडेय की विशेष उपस्थिति रही । क्लब की अध्यक्ष ली रजनी मिश्रा , ली कावेरी शुक्ला (सचिव), ली राजश्री शुक्ला (कोषाध्यक्ष), ली ममता चौहान, ली निशात अली, ली प्रिया पांडेय, ली बबली कुलवेदी, ली तनु शर्मा, ली रीता श्रीवास्तव, ली प्रतिभा सिंह, ली पूनम तिवारी, ली सुनीता यादव की इस कार्यक्रम में सहभागिता से अंबेडकर कॉलोनी के बच्चों को कॉपियां, पेन, कंपास बॉक्स, लंच बॉक्स ,फल, बिस्किट और चॉकलेट आदि बांटे ।

सभी उपस्थित सदस्यों ने बच्चों से अनुशासन, साफ सफाई, अच्छे से पढ़ाई करने, अच्छे आचरण करने और बड़ों के सम्मान को लेकर चर्चा की और उन्हें इसे अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया । क्लब के सदस्यों ने इन बच्चों को निःशुल्क ट्यूशन देने वाली शिक्षिका कुंती यादव की प्रशंसा करते हुए उनका भी सम्मान कपड़े और छाता देकर किया । बच्चे और उनके अभिभावकों ने क्लब के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया ।

Related Articles

Leave a Comment