Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : एसईसीएल जामपाली को मिला नया नेतृत्व, सुनील प्रसाद ने संभाला सब एरिया मैनेजर का पदभार। कहा टीमवर्क और समन्वय से विकास को मिलेगी नई दिशा

Rajat Kiran News : एसईसीएल जामपाली को मिला नया नेतृत्व, सुनील प्रसाद ने संभाला सब एरिया मैनेजर का पदभार। कहा टीमवर्क और समन्वय से विकास को मिलेगी नई दिशा

by P. R. Rajak
0 comment

घरघोड़ा। दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के अंतर्गत संचालित जामपाली खुली कोयला खदान (OCM) को नया नेतृत्व मिल गया है। वरिष्ठ खनन अधिकारी सुनील प्रसाद ने गुरुवार को जामपाली ओसीएम के उपक्षेत्रीय प्रबंधक (सब एरिया मैनेजर) का कार्यभार विधिवत रूप से ग्रहण किया। साथ ही उन्हें पेलमा एवं दुग्गीपुर उपक्षेत्रों का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।पूर्व में वे हसदेव क्षेत्र में सेवाएं दे रहे थे और अब जामपाली क्षेत्र के प्रशासनिक एवं उत्पादन कार्यों की कमान उनके हाथों में होगी। कार्यभार ग्रहण समारोह के दौरान पूरा वातावरण उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय रहा।इस अवसर पर खन प्रबंधक प्रेमचंद मेहरा के नेतृत्व में अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर श्री प्रसाद का भव्य स्वागत किया।

श्रमिक संगठनों ने किया जोरदार अभिनंदन

सुनील प्रसाद के आगमन पर श्रम संगठनों की ओर से गरमजोशी भरा स्वागत किया गया।एसईसीएल इंटक यूनियन की जामपाली शाखा ने रायगढ़ क्षेत्रीय महामंत्री व एरिया जेसीसी सदस्य मुकेश कुमार मंडल के नेतृत्व में अभिनंदन किया। कार्यक्रम में नोमेश कुमार इनसेना (अध्यक्ष) रविकांत मनहर (सचिव) संतोष कुमार लहरे (क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य) अभिजीत कुमार, राजकुमार मिश्रा, रवींद्र लाल साहू, ललित महंत, सरोज सेनापति, संजीव कुमार साहू, अदर सिंह सहित बड़ी संख्या में यूनियन प्रतिनिधि एवं समर्थकगण मौजूद रहे।सभी ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर श्री प्रसाद का अभिनंदन किया।

“टीमवर्क से ही तरक्की संभव”: सुनील प्रसाद

पदभार ग्रहण के पश्चात अपने उद्बोधन में श्री प्रसाद ने कहा “मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूँ और यह विश्वास दिलाता हूँ कि हम टीमवर्क की भावना से कार्य करते हुए क्षेत्र को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएंगे। कर्मचारियों, श्रमिक संगठनों एवं प्रबंधन के सहयोग से विकास की रफ्तार तेज होगी।उन्होंने आगे कहा कि उत्पादन लक्ष्य, सुरक्षा, श्रमिक कल्याण एवं समन्वय उनकी शीर्ष प्राथमिकताएं रहेंगी।

क्षेत्र में दिखी नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच

सुनील प्रसाद के अनुभवी नेतृत्व से जामपाली, पेलमा और दुर्गापुर उपक्षेत्रों में प्रशासनिक सशक्तिकरण, कुशल कार्यप्रणाली और बेहतर समन्वय की दिशा में नई उम्मीदें जगी हैं। प्रबंधन और श्रमिक वर्ग के बीच संवाद एवं सहयोग के नए अध्याय की शुरुआत को लेकर क्षेत्र में सकारात्मक चर्चा का माहौल है।

Related Articles

Leave a Comment