Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का गठन ; मीना धनेश्वर खांडेकर अध्यक्ष, शिक्षक ईश्वर प्रसाद साहू को सचिव का प्रभार

Rajat Kiran News : शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का गठन ; मीना धनेश्वर खांडेकर अध्यक्ष, शिक्षक ईश्वर प्रसाद साहू को सचिव का प्रभार

by P. R. Rajak
0 comment

नरेंद्र कुमार कर्ष को उपाध्यक्ष बनाया गया

सुकली। कसडोल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकली के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का गठन किया गया। बैठक ग्राम पंचायत की सरपंच मीना धनेश्वर खांडेकर को अध्यक्ष एवं नरेन्द्र कुमार कर्ष को उपाध्यक्ष बनाया गया। सचिव पद पर शिक्षक ईश्वर प्रसाद साहू को मनोनीत किया गया।

बैठक में प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला दोनों स्कूल का समस्त शालेय प्रभार सर्वसम्मति से देने प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई और सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में सरपंच सहित जन प्रतिनिधि, पालकगण, सभी शिक्षक/शिक्षिकायें की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Comment