सेवानिवृत कर्मचारी का सम्मान, कार्यक्रम में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष हुए
रायगढ़। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने 1 जुलाई को संध्या होटल अंश में पालीटेक्निक कॉलेज से सेवानिवृत भरत लाल स्वर्णकार के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उदगार व्यक्त करते कहा कि रिटायर कर्मचारी को कभी टायर्ड नहीं होना चाहिए और निरंतर सक्रिय रहकर पूर्ववत चलायमान रहना चाहिए। उन्हें अपने समय का सदुपयोग समाज हित में अपने अनुभव को साझा करते हुए करना चाहिए। उन्होंने जीवन के अंतिम पड़ाव में परिवार को भरपूर समय देकर आने वाली पीढ़ी को संस्कारित करने का दायित्व निर्वहन करने का आव्हान किया।

कार्यक्रम को पेंशनर्स महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री टी पी सिंह, जिला रायगढ़ के अध्यक्ष अभय शंकर गौराहा, जांजगीर चांपा के अध्यक्ष परमेश्वर स्वर्णकार, प्रदेश कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर के अलावा अनेक लोगों ने संबोधित किया। इस अवसर पर भरत लाल स्वर्णकार को सपत्नीक सम्मान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला शाखा रायगढ़ की ओर से वहां उपस्थित सेवानिवृत कर्मचारी अधिकारी क्रमशः भरत लाल स्वर्णकार, रामजी स्वर्णकार, माधव प्रसाद स्वर्णकार, श्रीमती अर्चना स्वर्णकार, ईश्वर लाल श्राफ तथा एम डी नायक को प्रतीक चिन्ह और सम्मान पत्र प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव के द्वारा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना स्वर्णकार द्वारा किया गया।
