सुकली। जिला बालोदा बाजार के जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत ग्राम सुकली में श्री माता लक्ष्मी पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दिवाली के इस पावन पर्व पर सुकली के रामलीला मंडली चौक पर माँ लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर लक्ष्मी पूजा उत्सव का आयोजन किया गया है।

जिसमें दिवाली के इस पावन पर्व में रोज रात में अलगअलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जिसमें आज रविवार को दूसरे दिन की शाम को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसी क्रम में कसडोल खरहा बमनी से आए कलाकारों द्वारा सुवा नृत्य का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

रंगोली प्रतियोगिता में 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार से अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए मनमोहक रंगोली चित्र कला उकेरी।रंगोली प्रतियोगिता में माँ लक्ष्मी समिति के द्वारा प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हासिल करनेवाली नीलम कर्ष,साधना साहू को 1500 रूपेश जैसवाल एवं खिलेश के द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली ममता चंद्राको 1000 की राशि पुरुषोत्तम चौहान के द्वारा ,तृतीय स्थान गरिमा,ममता,छोटी 500 को योगेन्द्र चंद्रा के द्वारा चतुर्थ स्थान-सुदर्शन विश्वकर्मा को 300 की प्रोत्साहन राशि आकाश जैसवाल के द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार 200 दिया गया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री महा लक्ष्मी समिति के सदस्य राकेश जैसवाल गौरी शंकर जैसवाल बिहारी जैसवाल जगदीश जैसवाल पुष्कर प्रधान मिथिलेश पटेल गंगा,आकाश,दीपक,उतरा का सराहनीय योगदान रहा।आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांव की मुखिया सरपंच मीना धनेशवर खण्डेकर उप सरपंच नरेंद्र कर्ष एवं सभी पंचगण और छोटे लाल चंद्रा,पुरी राम जैसवाल,दिलीप चंद्रा मंचासीन रहे।मच संचालन जगदीश जैसवाल ने किया।



