Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : डॉ.भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय में व्यास पूजा, गुरु पूजा एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यक्रम

Rajat Kiran News : डॉ.भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय में व्यास पूजा, गुरु पूजा एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यक्रम

by P. R. Rajak
0 comment

घरघोड़ा। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग रायपुर द्वारा दिए गए निर्देश के परिप्रेक्ष्य में वर्तमान समय में गुरु शिष्य परंपरा को प्रतिष्ठित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई घरघोड़ा द्वारा 7 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किया गया।शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ रविंद्र कौर चौबे के मार्गदर्शन, प्राचार्य डॉ. जगदीश तिर्की के संरक्षण एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एस. एल. साहू के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण कुमार पंडा (अध्यक्ष साशी निकाय समिति) एवं सदस्य विजय डनसेना के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम में एस. एल. साहू(रासेयो कार्यक्रम अधिकारी) द्वारा व्यास पूजा एवं गुरु पूजा का भारतीय परंपरा पर व्याख्यान दी गई तथा NEP प्रभारी अजय मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ कर्मचारी राम प्यारे सूर्यवंशी , चंद्रकांति साव,, मोनिका लकड़ा एवं NSS सहायक दीपक सिंह ठाकुर द्वारा संक्षिप्त उद्बोधन दिया गया।

उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा समस्त गुरुजनों का सम्मान पुष्पगुच्छ एवं लेखनी भेंट कर की गई। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय स्टाफ से मोहित सिंह सिदार, पद्मिनी भोय, दुर्गेश स्वर्णकार, रजनी सिदार, तारा गुप्ता एवं आसमती की उपस्थिति रही। वहीं छात्रों में किशोर, डोलेराम, पंकज, भुनेश्वर, सुनीता, पूजा, ऐश्वर्या, जमुली, ताहिर, लक्ष्मी प्रिया, पूनम, अनुकंचन आदि की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन आईक्यूएसी प्रभारी अजय मिश्रा द्वारा किया गया समस्त गुरुजनों के आशीर्वचन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

Related Articles

Leave a Comment