शहर के जल भराव क्षेत्र सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण,कमिश्नर ने नाली, सड़क निर्माण एवं पानी सप्लाई पाइपलाइन जल्द दुरूस्त करने दिया निर्देश
रायगढ। निगम कमिश्नर बृजेश क्षत्रिय द्वारा रविवार को सुबह 6:00 बजे से शहर के जल भराव क्षेत्र सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नाली पर अतिक्रमण करने पर रामनिवास टॉकीज संचालक और ओवरब्रिज रेलवे ट्रैक से लेकर सुभाष चौक तक नाले पर अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों को नोटिस जारी करने जुर्माना करने एवं अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से तोड़ने के निर्देश अतिक्रमण निवारण दस्ता के अधिकारियों को दिए।

शनिवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश और रात में हुई तेज बारिश पर चिंता जताते हुए कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने सुबह 6:00 से शहर के चिन्हांकित बाढ़ ग्रसित क्षेत्र का निरीक्षण कर जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने चिरंजीवी दास नगर नाला एवं क्षेत्र, मोदीनगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं नाला, खेतपारा, सिद्धिविनायक कॉलोनी, डायमंड हिल कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, नदी किनारे पंजीरप्लांट, जोगीडीपा, अंडरब्रिज गंधरी पुल सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया।
इस दौरान सभी जल भराव क्षेत्र में स्थिति सामान्य मिली। नलों से भी पानी निकासी अच्छी तरह रही। इसपर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कहा कि रामपुर एवं उर्दना पहाड़ से शहर में घुसकर तेज बहाव के साथ नलों से इसकी निकासी होती है। लगातार हो रही बारिश से सभी बड़े नालो एवं नालियों में सामान्य से ज्यादा मात्रा में पानी निकासी हो रही है। नालों में बहकर कचरे, झाड़ियां, पन्नी प्लास्टिक के साथ गाजा भी जमा हो जाता है। इससे भी नाले नालियों से पानी निकासी अवरोध होता है। इसपर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने सभी सफाई दरोगा को बारिश के पानी को शहर से बाहर निकालने संबंधित चिन्हांकित सभी बड़े नाले एवं गली-मोहल्ले के नालियों में निगरानी रखने, उसमें किसी भी प्रकार के कचरे, झाड़ियां फसने एवं गाजा होने की स्थिति पर उसकी तत्काल सफाई करने के निर्देश सभी सफाई दरोगा दिए।

इसके बाद कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने रामनिवास टॉकीज के सड़क को काटकर बनाए गए कृत्रिम नाले निर्माण से पानी निकासी की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नाले में ह्यूम पाइप डालने एवं सड़क के मरम्मत कार्य को शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। सड़क काटने के दौरान यहां पानी सप्लाई पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे अंडरग्राउंड नाला निर्माण के हिसाब से पानी सप्लाई पाइपलाइन में किसी प्रकार की समस्या ना आए इसके लिए पाइपलाइन मरम्मत के लिए बेहतर तकनीकी प्रौद्योगिकी पैरामीटर स्थापित करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया को दिए। इस दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने नाले के बगल के घर से छत के ऊपर चढ़कर रामनिवास टॉकीज के बगल से निकले नाले से पानी निकासी की स्थिति एवं नल की सफाई के लिए पोकलेन सहित अन्य संसाधन लगाने के लिए उपलब्ध जगह का मुआयना किया।

नाले में अतिक्रमण की बातें सामने आई, जिसपर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने अतिक्रमण निवारण टीम को रामनिवास टॉकीज संचालक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने रामनिवास टॉकीज रोड स्थित व्यवसायियों एवं निवासियों से भी चर्चा की और जल भराव की स्थिति नहीं हो इसके लिए नाले की सफाई नाले से पानी निकासी अच्छी तरीके से हो इसके लिए निगम की टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता अशोक सिंह, सूरज देवांगन सहित सफाई ,वाहन एवं जल विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।
रेलवे ट्रैक ओवर ब्रिज से सुभाष चौक तक पानी निकासी बाधित
कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने ओवरब्रिज के नीचे से सुभाष चौक तक भी निरीक्षण किया। इस दौरान नाली के ऊपर सड़क के किनारे व्यवसायियों द्वारा किया गया अतिक्रमण मिला। इससे नाली की सफाई नहीं होने और पानी निकासी बाधित होने के कारण जल भराव की स्थिति बनने की बातें सामने आई। इसपर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने अतिक्रमण निवारण दस्ता की टीम को ओवरब्रिज रेलवे ट्रैक से लेकर सुभाष चौक के नाली के ऊपर अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों को नोटिस जारी करने, नाले के ऊपर हुए अतिक्रमण को तोड़ने और सख्ती से जुर्माना करने के निर्देश दिए।
आरपीएफ बैरक दीवार को तोड़ने जेसीबी लगेगा!
कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने रामनिवास टॉकीज के बगल से निकले नाले का उसके पीछे बड़पारा तक नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान भी बड़पारा के तरफ से पोकलेन एवं मशीन और गैंग लगाकर नाले में फंसे मलवा, झाड़ियां, गाजा की अच्छी तरह से सफाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान नाले के आसपास हुए अतिक्रमण, अवैध चखना सेंटर को हटाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह अंडरब्रिज गंधरी पुल का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान आरपीएफ बैरक के दीवार से भी नाले से पानी निकासी बाधित होने संबंधित बातें सामने आई, जिस पर जेसीबी लगाकर दीवार को तोड़ने और नाले का चौड़ीकरण करने और अतिक्रमण को हटाने अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
गांधीगंज से कंडम वाहन हटेंगे
कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने गांधी गंज परिसर क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान लंबे समय से खड़े कंडम वाहनों को उठाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह वहां नियमित तौर पर पार्किंग वाहनों को हटवा कर अच्छी तरह से सफाई करने और जल भराव की स्थिति निर्मित ना हो इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने वहां के व्यवसाईयों एवं ट्रांसपोर्टरों से बात कर आवागमन की सुविधा को देखते हुए वाहनों को व्यवस्थित रूप में पार्किंग करने संबंधित चर्चा करने की बात कही। यहां भी नालों पर अतिक्रमण करने वाले व्यवसाईयों पर कार्रवाई करने के लिए अतिक्रमण निवारण दस्ता की टीम को निर्देशित किया गया।