Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : प्राची विहार – बड़े अतरमुड़ा मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन से बढ़ा खतरा ! जर्जर सड़क पर भारी वाहनों की रेलमपेल। स्थानीय लोगों ने चक्रधर पुलिस से लगाई गुहार, आवागमन रोकने की मांग

Rajat Kiran News : प्राची विहार – बड़े अतरमुड़ा मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन से बढ़ा खतरा ! जर्जर सड़क पर भारी वाहनों की रेलमपेल। स्थानीय लोगों ने चक्रधर पुलिस से लगाई गुहार, आवागमन रोकने की मांग

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत बड़े अतरमुड़ा, प्राची विहार और सांई विहार का की जर्जर सड़क से भारी वाहनों का बढ़ते अवागमन से स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत चक्रधर नगर थाना में करते हुए जहां भारी वाहनों का आवागमन अवरूद्ध करने की मांग की है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा भारी वाहनों के आवागमन से इस जर्जर मार्ग पर कोई बड़ी दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है।
बताया जाता है कि टीव्ही टावर मेडिकल कालेज रोड से प्राची विहार,सांई विहार कालोनी होकर बड़े अतरमुड़ा सड़क पर बीते 4-5 दिनों से एकाएक भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की जर्जर हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने खंभा गाड़ा गया था, लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वहां से खंबा उखाड़ दिया गया। इस तरह इस मार्ग पर बीते 4-5 दिनों से भारी वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। जर्जर सड़क पर भारी वाहनों के आवागमन से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओडिशा रोड़ से संस्कार स्कूल होते हुए केलो पुल पार कर एंबुलेंस का आवागमन मेडिकल कॉलेज के लिए अक्सर होता है।

साथ ही स्कूली बच्चों का आवागमन भी इस मार्ग से होता है। सांई विहार कालोनी के बाद बड़े अतरमुड़ा जाने वाली सड़क की हालत बेहद दयनीय है। जहां बड़े -बड़े गड्ढे बन चुकें हैं। ऐसी स्थिति में भारी वाहनों का आवागमन बेहद ख़तरनाक है। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर से भारी वाहनों का आवागमन बंद करने चक्रधर नगर थाना प्रभारी को आवेदन दिया है। जिसमें भारी वाहनों का आवागमन रोकने गुहार लगाई गई है।

Related Articles

Leave a Comment