Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : कोतरारोड़ थाना में मेधावी छात्रों, समाजसेवियों का सम्मान, पुलिस मित्रों को भी मिला प्रशस्ति पत्र

Rajat Kiran News : कोतरारोड़ थाना में मेधावी छात्रों, समाजसेवियों का सम्मान, पुलिस मित्रों को भी मिला प्रशस्ति पत्र

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में कल थाना कोतरारोड़ में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप पुलिस अधीक्षक सुशांतो बनर्जी ने की तथा थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज की मौजूदगी में मेधावी छात्रों, समाजसेवियों और सक्रिय पुलिस मित्रों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह (मेमेंटो) देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित नागरिकों में गोरखा स्कूल के व्याख्याता गिरजा पटेल, कोतरा स्कूल के व्याख्याता बीर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता पूजा कंवर तथा कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टेट टापर्स छात्र ईश्वर पटेल (रानीगुड़ा) और रौनिक चौहान (कलमी) शामिल हैं। इसके अलावा आरक्षक चुडामणी गुप्ता, अपराध विवेचना में उत्कृष्ट कार्य एवं पुलिस मित्र के रूप में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुष्पेंद्र त्रिपाठी, कमलेश सारथी धनागर, टीना उरांव (कोसमनारा), जयलाल सारथी तथा बैसपाली ग्राम के लेख राम पटेल को भी प्रशंसा स्वरूप सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डीएसपी श्री बनर्जी ने सभी सम्मानितजनों को शुभकामनाएं देते हुए समाज कल्याण में सतत भागीदारी बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान, ‘सुरक्षित सुबह’ सीसीटीवी जागरूकता अभियान तथा सड़क दुर्घटनाओं की त्वरित सूचना देने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले ‘गुड सेमेरिटन’ नागरिकों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में थाना कोतरारोड़ का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और समारोह को गरिमामय बनाया।

Related Articles

Leave a Comment