Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : कुसमुरा महाविद्यालय में ट्रैफिक अवेयरनेस, साइबर क्राइम और कैरियर गाइडेंस पर पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम

Rajat Kiran News : कुसमुरा महाविद्यालय में ट्रैफिक अवेयरनेस, साइबर क्राइम और कैरियर गाइडेंस पर पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। एसपी दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर आज 29 अक्टूबर को ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा शासकीय महाविद्यालय कुसमुरा में ट्रैफिक अवेयरनेस, साइबर क्राइम और कैरियर गाइडेंस पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह ने शासकीय नवीन महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेट को सुरक्षित यातायात के नियमों की जानकारी दी और उनके पालन पर विशेष बल दिया।

उन्होंने कहा कि नवयुवकों को रेस राइडिंग और वाहन चलाते हुए स्टंट करने से बचना चाहिए क्योंकि यह न केवल जानलेवा है बल्कि यातायात नियमों का गंभीर उल्लंघन भी है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे स्टंट और रेसिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना खतरनाक प्रवृत्ति है, पुलिस ऐसे मामलों की निगरानी कर पहचान के बाद कार्रवाई करती है।साइबर क्राइम विषय पर जानकारी देते हुए डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराधी फिशिंग लिंक, फेक कस्टमर केयर नंबर, ऑनलाइन जॉब ऑफर, फर्जी लोन एप और OTP फ्रॉड जैसे तरीकों से आमजन को ठग रहे हैं।

उन्होंने समझाया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, कॉल या संदेश में मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी या OTP साझा न करें और किसी भी संदिग्ध एप्लिकेशन को डाउनलोड न करें। उन्होंने यह भी बताया कि साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करनी चाहिए ताकि शीघ्र कार्रवाई संभव हो सके। कैरियर गाइडेंस सत्र में डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह ने छात्रों से उनके भविष्य को लेकर चर्चा की और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों जैसे पुलिस सेवा, प्रशासनिक सेवा, सेना, बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य, खेल और शिक्षा क्षेत्र में उपलब्ध करियर अवसरों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने रुचि क्षेत्र में मेहनत, अनुशासन और लगन के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने यह भी प्रेरित किया कि छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ समाज सेवा और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी आगे आएं।कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. तेजेश्वरी मांडवी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर ईश्वर साहू, थाना यातायात के प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान, आरक्षक विजय सिदार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन छात्रों के प्रश्नोत्तर सत्र और पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Comment