Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में गणेश पूजा उत्सव

Rajat Kiran News : पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में गणेश पूजा उत्सव

by P. R. Rajak
0 comment

घरघोड़ा। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय घरघोड़ा के प्राथमिक खण्ड के नन्हें बच्चों द्वारा पारंपरिक विधि-विधान के साथ गणेश पूजा का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में सुबह से ही बच्चों में उल्लास और भक्ति का वातावरण देखने को मिला। बच्चों ने पूजा स्थल को रंग-बिरंगे फूलों से सजाकर गणपति बप्पा की विधिवत आराधना की। दीप जलाकर और मंत्रोच्चारण के साथ पूजा सम्पन्न की गई।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्राथमिक खण्ड की प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती कंचन माला सिन्हा ने बच्चों की भागीदारी और श्रद्धा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों के साथ-साथ टीम भावना और अनुशासन की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण भी है। पूजा-अर्चना के इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं तृप्ति वर्गिस, लता सिंह चंदेल और कु. लक्ष्मी जयसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ मिलकर पूजा में हिस्सा लिया और आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। बच्चों ने मंत्रोच्चारण और दीप आराधना के साथ भक्ति भाव प्रकट किया। इस दौरान विद्यालय का पूरा वातावरण “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर प्रसाद ग्रहण किया और एक-दूसरे को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी।विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि गणेश जी की कृपा से शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की ज्योति निरंतर प्रज्वलित होती रहेगी और बच्चे सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

Related Articles

Leave a Comment