Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : माँ के नाम से वृक्षारोपण प्रकृति से जुड़ाव का बेहतर एहसास – अरूणधर दीवान, भाजपा जिला अध्यक्ष ने सेवा पखवाड़ा में किया वृक्षारोपण

Rajat Kiran News : माँ के नाम से वृक्षारोपण प्रकृति से जुड़ाव का बेहतर एहसास – अरूणधर दीवान, भाजपा जिला अध्यक्ष ने सेवा पखवाड़ा में किया वृक्षारोपण

by P. R. Rajak
0 comment

सुपा मंडल स्थित ग्राम लिंजिर में 5 एकड़ में लगाए गए फलदार पौधे

रायगढ़। माँ के नाम से वृक्षारोपण प्रकृति से जुड़ाव का एहसास कराता है। वृक्षारोपण को समाजिक उत्तरदायित्व बताते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष अरुण धर दीवान ने आज खरसिया विधानसभा के सुपा मण्डल स्थित ग्राम लिंजिर के 5 एकड़ के क्षेत्र में नमो वन वाटिका में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के दौरान कही। श्री दीवान जिले भर में मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत चल रहे विभिन्न आयोजनों में शिरकत कर आम जनता से संवाद स्थापित कर मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करा रहे है।

उन्होंने आम जनता से भी आह्वान करते हुए कहा माँ के नाम कर वृक्षारोपण अभियान में शामिल होकर वृक्ष अवश्य लगाए । वृक्षारोपण के लाभ बताते हुए कहा वृक्षों से निकलने वाली ऑक्सीजन हमारे लिए प्राण वायु है। वृक्षों के बहुआयामी लाभ है सबसे बड़ी बात है वृक्ष जीवन पर्यन्त कुछ न कुछ समाज को देते ही है। जीवन में कुछ न कुछ देते रहने का भाव हमे वृक्ष ही सिखाते है। इस अभियान को जनता तक पहुंचाने की अपील भी की।

खरसिया विधान सभा के सुपा मण्डल के ग्राम पंचायत लिंजीर में भाजपा सुपा मंडल के तत्वाधान में ग्राम पंचायत लिंजिर कुंजराम पटेल के सामूहिक प्रयासों से नमो वन वाटिका मे वृक्षारोपण आयोजित किया गया । 5 एकड़ के विस्तृत भू भाग में फैले इस वाटिका में भाजपा नेताओं पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने मां के नाम फलदार वृक्ष लगाए । जिला भाजपा के ऊर्जावान अध्यक्ष अरुण धर दिवान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।ग्राम पंचायत लिंजीर सरपंच सुरोति सारथी की अध्यक्षता,विशिष्ट अतिथि छाया विधायक खरसिया महेश साहू , जिला महामंत्री भाजपा जतिन साहू,जनपद अध्यक्ष हेमलता चौहान ,

लक्ष्मी जीवन पटेल जिला पंचायत सदस्य, डोल नायक जिला पंचायत प्रतिनिधि , खीर मति चौहान जनपद उपाध्यक्ष पुसौर विलिस गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भाजपा सनत नायक जिला कोषाध्यक्ष भाजपा,श्रीमती गायत्री केसरवानी जिला मंत्री भाजपा अशोक अग्रवाल (जिला भाजपा सह प्रवक्ता अमरदीप सिंह जटाल जिला भाजपा कार्यालय मंत्री ,राजकुमार छत्तर पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य किसान मोर्चा, यादव साव जनपद सदस्य प्रतिनिधि, कार्यक्रम के मण्डल प्रभारी लोचन पटेल एवं श्रीमती राधा पटेल विद्यानंद प्रधान जिला कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र पटेल जिला कार्यसमिति सदस्य द्वय कमलधर पटेल गौतम गुप्ता महामंत्री सुपा मण्डल की मौजूदगी रही उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदीप पटेल मंडल अध्यक्ष सुपा एवं मोहन कुर्रे जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया ।

कार्यक्रम सुपा मण्डल के युवा अध्यक्ष प्रदीप पटेल की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्त्ता बंधु सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए । मौजूद लोगों ने आ एक पेड़ मां के नाम से लगाए वृक्षों के संरक्षण का संकल्प भी लिया।

Related Articles

Leave a Comment