Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी पर ओपी चौधरी का करारा प्रहार ! कहा भूपेश बघेल बेटे को बचाने के लिए कांग्रेस का उपयोग कर रहे

Rajat Kiran News : कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी पर ओपी चौधरी का करारा प्रहार ! कहा भूपेश बघेल बेटे को बचाने के लिए कांग्रेस का उपयोग कर रहे

by P. R. Rajak
0 comment

गारे पेलमा 2 कोल ब्लॉक को लेकर भी कांग्रेस से पांच सवाल, ओपी ने कहा जवाब दे कांग्रेस

रायगढ़। मंगलवार को पत्रकार वार्ता में रायगढ़ विधायक व वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश में किए जा रहे आर्थिक नाकेबंदी को लेकर करारा प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस परिवारवाद के लिए काम करती है, जो सबको पता है। उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने पुत्र को बचाने के लिए कांग्रेस का उपयोग कर रहे हैं, ईडी पर तोहमत लगा रहे हैं। जबकि ईडी ने करोड़ों के शराब घोटाला उजागर किया है। जिसमें सीधे तौर पर भूपेश बघेल के पुत्र शामिल है। इसलिए उन्हें पुलिस कस्टडी में ली गई है। आर्थिक गड़बड़ी करने के बाद कांग्रेस का आर्थिक नाकेबंदी करना समझ से परे है। भूपेश बघेल अपने पुत्र को बचाने के लिए कांग्रेस का उपयोग कर रहे हैं।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को सबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने अपने बेटे को बचाने और उसकी राजनीति चमकाने के लिए पूरी कांग्रेस को झोंक दिया है। अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए वे पूरी कांग्रेस को झोंक रहे हैं। परिवारवादी और भ्रष्टाचार की राजनीति कांग्रेस का मूल चरित्र है। यह पूरे छत्तीसगढ़ की जनता के सामने उजागर हो गया है। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा गारे पेलमा 2 कोल ब्लॉक को लेकर जो यह बात कर रहे हैं उस संबंध में मैं यह सवाल पूछना चाहूंगा कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में 16 अक्टूबर 2019 को क्या इसकी पर्यावरण सुनवाई नहीं कराई गई थी? क्या 31 मार्च 2021 को पर्यावरण स्वीकृति के लिए सिफारिश कांग्रेस सरकार के द्वारा नहीं की गई थी? क्या 19 अप्रैल 2022 और 23 जनवरी 2023 को फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए सरकार के द्वारा सिफारिश नहीं की गई थी? मैं यह भी पूछना चाहूंगा कि महाजैंको ने जो एमडीओ अदानी को बनाया है । क्या उस समय महाराष्ट्र में कांग्रेस समर्थन की सरकार नहीं थी? ओपी चौधरी ने कहा कि इन सभी सवालों के जवाब कांग्रेस को देना चाहिए।

उन्होंने कहा भूपेश बघेल किसी भी विषय में अनर्गल आरोप लगाकर मामले डाइवर्ट करना चाहते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता यह समझ चुकी है। ओपी चौधरी ने रायगढ़ विधानसभा में ही डीएमएफ और सीएसआर मद को अधिक खर्च करने के आरोपों को लेकर कहा कि यह अच्छी बात है कि अब विकास के बारे में बातें हो रही है। कम विकास और ज्यादा विकास को लेकर बहस हो रही है। मैं पूरे प्रदेश के लिए और अपने विधानसभा के लिए समर्पित होकर काम कर रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि रायगढ़ औद्योगिक क्षेत्र है, लेकिन अब तक रायगढ़ में रिंग रोड नहीं बन पाया। यह बेहद दुर्भाग्यजनक है, मैं विकास की राजनीति करता हूं। इसके लिए कोई मुझे कुछ भी कहे, मुझे फर्क नहीं पड़ता। पत्रकार वार्ता में महापौर जीवर्धन चौहान,पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गुरूपाल भल्ला, श्रीकांत सोमावार,सुभाष पाण्डेय सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment