Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : अधिकारी- कर्मचारी फेडरेशन का 22 अगस्त को सामूहिक अवकाश

Rajat Kiran News : अधिकारी- कर्मचारी फेडरेशन का 22 अगस्त को सामूहिक अवकाश

by P. R. Rajak
0 comment

आंदोलन को सफल करने घरघोड़ा में विशाल बैठक

घरघोड़ा। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर 22 अगस्त को होने वाला सामूहिक अवकाश को सफल करने हेतु आज घरघोड़ा में सायं 5:00 बजे बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए और सभी को आंदोलन को सफल करने हेतु रणनीति तय की गई,।
संतोष कुमार पांडे अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष एवं संयोजक अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन में मोदी की गारंटी लागू करने हेतु जिन-जिन बिंदुओं पर मांग रखी गई है उसको विस्तार से सभी के सामने रखा।

महंगाई भत्ता एवं उसका एरियस, 300 दिनों का नगरीकरण, चार पदोन्नति वेतनमान, आकस्मिक निधि एवं दैनिक वेतन भोगी का नियमितीकरण, वेतन विसंगति पर पिंगुआ समिति की रिपोर्ट लागू करना, अनुकंपा नियुक्ति का सरलीकरण, एवं अन्य मांगे पर विस्तार से चर्चा हुआ।
बैठक में बहुत संख्या में अधिकारी कर्मचारी भाग लिए प्रदेश तृतीय कर्मचारी संघ,राजपत्रित कर्मचारी संघ, लघु वेतन कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य संयोजक,शिक्षक कांग्रेस,सहायक शिक्षक फेडरेशन,डिप्लोमा अभियंता, पटवारी, वन,पी एच ई,पी डब्ल्यू, डी, सिंचाई, बि इ ओ ऑफिस,जनपद ऑफिस,तहसील ऑफिस,कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही हर विभाग के कर्मचारी अधिकारी बैठक की उपस्थिति हुई।
शिक्षकों व्याख्याता,प्राचार्य गण पूरे क्षेत्र से उपस्थिति देखी गई कया, रायकेरा, कोठरी मॉल, पोरडा, बरोड़, कुड़ुमकेला,छोटे गुमड़ा, बहिरकेला, नवापारा टेड़ा, भालू मार , एवं सभी क्षेत्र की उपस्थिति देखकर यह स्पष्ट होता है की यह आंदोलन बहुत ज्यादा सफल होगा।

Related Articles

Leave a Comment