Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : एनटीपीसी तलईपल्ली में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत किया गया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Rajat Kiran News : एनटीपीसी तलईपल्ली में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत किया गया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

by P. R. Rajak
0 comment

घरघोड़ा। तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई मित्रों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी उपस्थितजनों द्वारा सतर्कता प्रतिज्ञा ग्रहण करने से हुई। इससे कर्मचारियों में पारदर्शिता और ईमानदारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।प्रतिज्ञा के पश्चात एनटीपीसी तलईपल्ली के चिकित्सकों की टीम द्वारा सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान रक्तचाप, शुगर, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण सहित अन्य परामर्श दिए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी तलईपल्ली उपस्थित रहे। उन्होंने सफाई मित्रों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें समाज की वास्तविक रीढ़ बताया। साथ ही उन्होंने सभी सफाई मित्रों से अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया।

शिविर में सफाई मित्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिनमें महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय रही। महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी कर स्वास्थ्य जांच की पहल को सफल बनाया।यह स्वास्थ्य जांच शिविर, एनटीपीसी तलईपल्ली की एक स्वस्थ समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Related Articles

Leave a Comment