घरघोड़ा। शासकीय महाविद्यालय परिसर की बदहाल स्थिति और कॉलेज बिल्डिंग के मेंटेनेंस में गंभीर लापरवाही को लेकर सोमवार को NSUI घरघोड़ा इकाई ने जमकर रोष जताया। नगर अध्यक्ष शिवम् गुप्ता के नेतृत्व में NSUI की टीम व कॉलेज के छात्र-छात्राएँ प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपने पहुँचे, जहाँ उन्होंने कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्था, जर्जर भवन और कई वर्षों से लंबित रखरखाव कार्यों की ओर ध्यान आकर्षित कराया।
छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन की अनदेखी से शिक्षा का माहौल प्रभावित हो रहा है। भवन की दीवारों में सीलन, टूटे फर्श, खराब शौचालय व्यवस्था, पानी की दिक्कत, लैब उपकरणों का अभाव, पुस्तकालय की बदहाल स्थिति और कक्षाओं की साफ-सफाई जैसे मुद्दे लंबे समय से अनसुने पड़े हैं। छात्रों ने कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद कॉलेज प्रबंधन द्वारा अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

ज्ञापन सौंपते हुए NSUI नगर अध्यक्ष शिवम् गुप्ता ने कहा—
“छात्र हित हमारे लिए सर्वोपरि है। कॉलेज में चल रही समस्याएँ किसी से छिपी नहीं हैं, लेकिन प्रबंधन की उदासीनता चिंताजनक है। यदि जल्द ही बिल्डिंग मेंटेनेंस और मूलभूत सुविधाओं में सुधार नहीं किया गया, तो NSUI उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इसकी पूरी ज़िम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।”
NSUI नेताओं ने यह भी स्पष्ट कहा कि यह सिर्फ एक ज्ञापन नहीं, बल्कि छात्रों की आवाज़ है जिसे अनसुना नहीं किया जा सकता। उन्होंने चेताया कि यदि निर्धारित समय सीमा में सुधार कार्य प्रारंभ न हुआ, तो चरणबद्ध प्रदर्शन, धरना और तालेबंदी जैसे आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।
छात्रों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से लेगा और महाविद्यालय में बेहतर शिक्षण वातावरण बनाने के लिए तत्काल कदम उठाएगा। फिलहाल कॉलेज प्रशासन की ओर से इस पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है, लेकिन NSUI की चेतावनी के बाद माहौल गरमाया हुआ है।


