Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News: “नए SDM से पत्रकारों की मुलाकात, नगर की ज्वलंत समस्याओं पर खुलकर रखी बात”

Rajat Kiran News: “नए SDM से पत्रकारों की मुलाकात, नगर की ज्वलंत समस्याओं पर खुलकर रखी बात”

by P. R. Rajak
0 comment

विद्यालयों के बाहर बैरिकेटिंग, तेज रफ्तार बाइकों पर रोक, और नियमित की पदस्थापना पर हुई चर्चा

घरघोड़ा। हाल ही में पदभार संभालने वाले अनुविभागीय अधिकारी (SDM) दुर्गा प्रसाद से शनिवार को प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष बबलू मोटवानी, श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील अध्यक्ष रूपेंद्र गोयल, वरिष्ठ पत्रकार संदीप सिंह, अम्बिका सोनवानी और भुवन जयसवाल ने सौजन्य मुलाकात की। यह पहली औपचारिक मुलाकात नगर हित के मुद्दों को लेकर बेहद सार्थक साबित हुई।

पत्रकारों ने SDM को अवगत कराया कि नगर के प्रमुख विद्यालय—शिशु मंदिर, प्रज्ञा विद्यालय पीठ, प्राथमिक शाला और आत्मानंद विद्यालय—के बाहर विद्यालय समय में बाहरी युवकों द्वारा तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाना बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। इस पर तत्काल बैरिकेटिंग कर स्पीड कंट्रोल लगाने की मांग रखी गई।

SDM दुर्गा प्रसाद ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए तुरंत फाइल में दर्ज कर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि सुरक्षा व शिक्षा से जुड़े मामलों को प्राथमिकता से निपटाया जाएगा।

नगरवासियों ने पत्रकारों की इस पहल और नए SDM की तत्परता का स्वागत किया, उम्मीद जताई कि आने वाले समय में नगर की समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी।

Related Articles

Leave a Comment