Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : मोदी सरकार लाई दीपावली पूर्व देशवासियों के लिए बड़ा तोहफा,जीएसटी में की गई ऐतिहासिक छूट से आम जनता को सीधा लाभ : अरुण धर दीवान

Rajat Kiran News : मोदी सरकार लाई दीपावली पूर्व देशवासियों के लिए बड़ा तोहफा,जीएसटी में की गई ऐतिहासिक छूट से आम जनता को सीधा लाभ : अरुण धर दीवान

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़ । जीएसटी टैक्स स्लैब में किए जा रहे बदलाव को आजादी के बाद सबसे बड़ा कर सुधार बताते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष अरुण धर दीवान ने कहा मोदी सरकार के इस निर्णय आम जनता सीधे तौर पर लाभान्वित होगी। अमीर परिवार हो या गरीब सभी की एक साल में कम से कम 40 से 50 हजार रूपये की बचत हो सकेगी। टैक्स दर में बदलाव के निर्णय से देश की आम जनता सीधे तौर पर प्रभावित होगी और टैक्स की दरों में की गई कमी से प्रत्यक्ष रूप से बचत होगी। आम लोगों के जीवन में अहम और सकारात्मक बदलाव नजर आएंगे।

अरुण धर दीवान ने कहा मोदी सरकार द्वारा टैक्स दर में बदलाव किए जाने के निर्णय आम आदमी की बचत बढ़ेगी और टैक्स के रूप में बचे लगभग 6 लाख करोड़ रुपए बाजार में दोबारा आएंगे। इस अहम निर्णय से आम लोगों के जीवन-स्तर में युगांतरकारी बदलाव देखने मिलेगा। साथ ही साथ देश के आर्थिक परिदृश्य में क्रातिकारी बदलाव नजर आयेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष अरूणधर दीवान जीएसटी प्रावधानों से विभिन्न क्षेत्रों में आने वाले बदलाव की संबद्ध में विस्तार से जानकारी साझा करते हुए कहा 28% का स्लैब खत्म कर 18% में समायोजित किए जाने कर सीमेंट छड़ अन्य निर्माण सामग्री का मूल्य सस्ता होगा जिससे घर बनाना बेहद सस्ता हो जाएगा।

घरेलू समान में उपयोग में आने वाले बहुतेरे सामान,टीवी, रेफ्रिजरेटर, साजो सज्जा केसामान, पर भी टैक्स दरों में भारी कटौती से मूल्य में भारी कमी आएगी। अनुमान के तौर पर 10% की कमी आने से घर चलाने का बजट कम होगा। दिपावली के पूर्व यह कटौती देशवासियों के लिए अनमोल तोहफा साबित होगी।

Related Articles

Leave a Comment