घरघोड़ा । भारत सरकार के अन्तर्गत केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीनस्थ खान सुरक्षा महानिदेशालय नागपुर जोन के निदेशक खान एवं सुरक्षा यांत्रिक रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को रायगढ़ क्षेत्र की जामपाली खुली खदान का निरीक्षण कर मशीनरी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सुरक्षा से संबंधित उचित दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया।

डीजीएमएस के निदेशक खान एवं सुरक्षा रूपेश श्रीवास्तव के आगमन पर जामपाली के उपक्षेत्रीय प्रबन्धक सह महाप्रबंधक खनन सुनील प्रसाद ने बुके भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। निदेशक खान एवं सुरक्षा यांत्रिक रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम सभागार कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा किया तत्पश्चात डीएमएस श्री श्रीवास्तव ने खदान की विधिवत निरीक्षण कर खान की मशीनरी खास कर ड्रील मशीन, डोजर, ग्रेडर, टीपर, पोकलेन मशीन सहित अन्य एचईएमएम मशीनों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच किया साथ ही अधिकारियों को सुरक्षा सम्बन्धी उचित दिशा निर्देश दिया।
डीजीएमएस निदेशक खान एवं सुरक्षा यांत्रिक रूपेश श्रीवास्तव के साथ निरीक्षण में रायगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सह महाप्रबंधक खनन परिमल मावावाला,जामपाली ओसीएम के उपक्षेत्रीय प्रबन्धक सह महाप्रबंधक खनन सुनील प्रसाद, खान प्रबन्धक प्रेमचंद मेहरा, खान सुरक्षा अधिकारी खिलानन्द कोमरे, खान अभियंता ब्रजेश कान्त, उत्पादन अधिकारी बी के सिन्हा, ब्लास्टिंग अधिकारी प्रदिप्तो साहू, डम्प मानेटरिंग अधिकारी सुनील कुमार साहू, कामगार निरीक्षक खनन सह सिक्युरिटी इंचार्ज मुकेश कुमार मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।


