विद्यालय समिति ने परीक्षा परिणाम को लेकर जताई प्रसन्नता
नरधा। आदर्श युवा विकास एवं शिक्षण समिति नरधा द्वारा संचालित महंत लालदास उच्य माध्य. विद्यालय नरधा छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें कक्षा 10वीं में I निर्माण कुमार सोनवानी 95.83%, II करुणा कंवर 93.5%, III प्रिंस चेलक 90.66%, IV निकिता कुर्रे 89%, V माधुरी साहू 86.83%, V निशु साहू 86.83% इस प्रकार से कक्षा 10वीं में 72 विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल रहे एवं कक्षा 12वीं में I हरिवंश पटेल 80% II रोशनी चेलक 78%, III निर्मला 77.4%, IV भारती देवी पटेल 76.6%, V मंजू पटेल 76.4% कक्षा 12वीं में कुल 70 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित रहे।


इस खुशी के अवसर पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष एस. एल नवरत्न, उपाध्यक्ष आई.एल. सोनवानी, प्रबंधक यशवंत महिलांगे, विद्यालय के प्राचार्य पी.एल.पटेल, जी.आर. पटेल, एच.एल प्रधान, ए.डी. घृतलहरे, एम.के. पटेल, श्रीमती डी. साहू, श्रीमती ए.देवांगन, व्ही.के. कैवर्त्य, एस. एल. साहू, बी.के कोसले, डी. के. जायसवाल, एच.एल.मिरी, आर. के. कुरें. एन. के. देवांगन, कु एस.राय. श्रीमती एन.कर्ष, जे.के.साहू, एस.आर.पटेल, कु. एन. साहू, डी. के. साहू, श्रीमती प्रभा खुटे, सुष्मा साहू आदि ने विद्यालय परिवार एवं समस्त स्टॉफ की ओर से विद्यार्थियों के उज्ज्वल एवं सुखद भविष्य की बधाई एवं शुभकामना व्यक्त किया।