Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : लायंस क्लब की बहनों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, पुलिस अधीक्षक ने महिला सुरक्षा का दिया संदेश

Rajat Kiran News : लायंस क्लब की बहनों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, पुलिस अधीक्षक ने महिला सुरक्षा का दिया संदेश

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की महिला सदस्यों ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने कहा कि रायगढ़ पुलिस का संकल्प है कि पूरे वर्षभर लोगों की शिकायतों और समस्याओं का समाधान त्वरित और संवेदनशील तरीके से किया जाए।

रक्षाबंधन का त्योहार भी यही संदेश देता है कि भाई अपनी बहन की रक्षा करे, और रायगढ़ पुलिस भी इसी भावना के साथ महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सदैव तत्पर है।उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जिले में महिला दिवस के दिन महिला थाना का शुभारंभ किया गया, जिसमें थाना प्रभारी से लेकर समस्त स्टाफ महिला कर्मियों का है। यहां महिलाओं की शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि किसी भी घटना या अपराध को छुपाएं नहीं, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय पर मदद पहुंचाई जा सके। एसपी दिव्यांग पटेल ने जिले के एनजीओ की सामाजिक सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड और यहां के एनजीओ हमेशा समाजहित के कार्यों में अग्रणी रहा है। पिछले वर्ष “साइबर सुबह” जागरूकता अभियान में पुलिस के साथ मिलकर इसे सफल बनाया गया। वर्तमान में सीसीटीवी जागरूकता को लेकर “सुरक्षित सुबह” अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें भी क्लब का सक्रिय योगदान मिल रहा है। उन्होंने क्लब के सदस्यों से इस मुहिम को और आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा, सुशांतो बनर्जी समेत सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को राखी बांधी और उपहार स्वरूप मिठाई खिलाई। वहीं पुलिसकर्मियों ने भी राखी बांधने आई बहनों को उपहार भेंट कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों और बहनों के बीच आपसी स्नेह और विश्वास का भावपूर्ण माहौल रहा जिसमें लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की प्रेसीडेंट लॉयन पूनम सिंह, सेकेटरी लॉयन डॉ. नेहा अग्रवाल, ट्रेशर लॉयन डॉ. स्नेहा चेतवानी, को-चेयरपर्सन प्रिया गौर, को-चेयरपर्सन लॉयन डॉ. सविता साव, लॉयन मंजु बिजिनिया, लॉयन सरिता अग्रवाल, लॉयन तेजीन्दर टुटेजा और सक्रिय सदस्य लॉयन रीतु तायल विशेष रूप से उपस्थित रहीं।इस अवसर पर नगर निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रशांत राव, अमित शुक्ला, मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, दिलीप बेहरा, गेंदलाल साहू सहित सभी शहरी थाना प्रभारी, साइबर सेल और पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Comment