पीडब्ल्यूडी ईई ने स्पॉट्स किए चिन्हांकित,ठेकेदार के परफॉर्मेंस गारंटी में है सड़क
रायगढ़। कोड़ातराई से पुसौर होते हुए सूरजगढ़ जाने वाली सड़क का पीडब्ल्यूडी ईई अमित कश्यप ने निरीक्षण किया। इस 8.30 किमी लंबी सड़क में जल जमाव और भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के चलते करीब 600 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। निरीक्षण के दौरान ऐसे स्पॉट को चिन्हांकित करते हुए इन हिस्सों को उखाड़कर दोबारा बनाने के निर्देश ठेकेदार को देते हुए जल्द से जल्द काम शुरू करने के लिए कहा गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए ईई पीडब्ल्यूडी श्री कश्यप ने बताया कि कोड़ातराई-पुसौर – सूरजगढ मार्ग जिसकी लंबाई 8.30 किमी है, इसका उन्नयन किया गया था। निरीक्षण में कुछ स्थान पर मार्ग के किनारे स्थित जल भराव का निकासी नहीं होने एवं निर्माण के समय भारी वाहनों के आवागमन के कारण क्षतिग्रस्त होना पाया गया है। क्षतिग्रस्त विभिन्न भागों की कुल लंबाई लगभग 600 मी. है। यह सड़क वर्तमान में ठेकेदार के परफॉर्मेंस गारण्टी के अंतर्गत है। क्षतिग्रस्त हुए भाग को ठेकेदार के स्वयं के व्यय पर उखाड़कर पुनः निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा अनुबंध के प्रावधानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


