रायगढ़। दीपावली पर्व के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने यातायात पुलिस ने पार्किंग और एकांगी मार्ग के अलावा डायवर्सन पाइंट सहित चार पहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित मार्ग घोषित किया है। यातायात पुलिस द्वारा व्यापारियों , गणमान्य नागरिक एवं ग्राहकों से विनम्र अपील की गई है। दीपावली पर्व के दौरान जिला मुख्यालय में सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने यातायात विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुरूप कार्यवाही कर सहयोग करने का आग्रह किया गया है।
सभी व्यापारी बधु अपने प्रतिष्ठान के सामने वालिटियर / गार्ड तैनात कर अव्यवस्थित पार्किंग को दुरूस्थ करवाये । अपने दुकानो के सामानो को दुकान से बाहर न निकाले या प्रदर्शन न करें। प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारियो के वाहन यथासंभव पार्किंग में ही रखने हेतु निर्देशित करें।
4 सभी व्यापारी बंधु सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिस्ठान के सामने सीसीटीव्ही कैमरा अनिवार्यतः लगावे।
पार्किंग स्थल :- यातायात विभाग द्वारा तत्कालीन पार्किंग व्यवस्था के रूप मे निम्न स्थलों का चयन किया गया है, जिससे दुकान में आने वाले प्रत्येक ग्राहक अवगत कराये । सावडिया भवन प्रांगण, रामलीला मैदान ।श्याम टाकिज परिसर।गांधी गंज परिसर।नगर निगम कांप्लेक्स (पुराना जिला शिक्षा कार्यालय)।
एकांकी मार्ग :- यातायात विभाग द्वारा यातायात के सुगम संचालन के लिए शहर के कुछ मागों को एकांगी मार्ग के रूप में संचालित किया जा रहा, जिसका पालन हेतु सभी को प्रेरित करें। जैसे:-हण्डी चौक से हटरी चौक मार्ग प्रवेश प्रतिबंधित । केवड़ाबाड़ी चौक से हटरी चौक मार्ग प्रवेश प्रतिबंधित ।
गौरीशंकर मंदिर तिराहा से न्यू मार्केट तिराहा प्रवेश प्रतिबंधित ।मालधक्का तिराहा से गांधी प्रतिमा तिराहा प्रवेश प्रतिबंधित ।
डायवर्सन पाइंट :- गांधी प्रतिमा,रेलवे स्टेशन चौक,शहीद चौक,गोगाराईस मिल,गद्दी चौक।
चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित :-
1 गांधी प्रतिमा, 2 गोगाराईस मिल, 3 हण्डी चौक, 4 सारंगढ चौक (अग्रसेन चौक), 5 गद्दी चौक।


