Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : घरघोड़ा के जय स्तंभ चौक में अंधेरा पसरा, प्रशासन मौन– सुरक्षा पर उठे सवाल

Rajat Kiran News : घरघोड़ा के जय स्तंभ चौक में अंधेरा पसरा, प्रशासन मौन– सुरक्षा पर उठे सवाल

by P. R. Rajak
0 comment

घरघोड़ा। नगर के हृदय स्थल कहे जाने वाले जय स्तम्भ चौक में पिछले एक महीने से स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं, जिससे क्षेत्र पूरी तरह अंधकारमय हो गया है। रात्रि के समय यहाँ से गुजरना आम नागरिकों के लिए जोखिम भरा हो गया है। चारों ओर अंधेरा छाया रहता है, जिससे दुर्घटनाओं और अपराधों की आशंका बनी हुई है। क्षेत्रवासी कई बार नगर पंचायत से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों का कहना है कि “जय स्तम्भ चौक पूरे शहर का प्रमुख केंद्र है, जहाँ दिनभर चहल-पहल रहती है, लेकिन रात होते ही यह क्षेत्र भूतहा गलियों में तब्दील हो जाता है।”स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नगर पंचायत से कई बार शिकायत की गई, लेकिन हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।व्यापारियों का आरोप है कि रात होते ही पूरा इलाका सूनसान और असुरक्षित हो जाता है। इससे ग्राहक कम आते हैं और रोज़गार पर भी असर पड़ रहा है।

“जब शहर का दिल कहे जाने वाला चौक ही अंधेरे में है, तो बाकी क्षेत्रों की स्थिति क्या होगी?” – स्थानीय निवासी

जनता अब सवाल पूछ रही है –
प्रशासन कब जागेगा?
नगर पंचायत की कथित लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा?
क्या किसी बड़ी घटना का इंतज़ार है?

अगर जल्द ही स्ट्रीट लाइट की मरम्मत नहीं हुई तो नागरिकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Related Articles

Leave a Comment