|
पालकों को पौधे प्रदान कर किया गया सम्मानित: नवाचारी कार्य
घरघोड़ा । छतीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में समुदाय एवं विद्यालय के मध्य समन्वयता स्थापित करने एवं विद्यालय में शैक्षिक वातावरण को उत्कृष्ट बनाने के दृष्टिकोण से “मेगा पालक बैठक” पालकों, छात्राओं,शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संयुक्त बैठक शासकीय कन्या विद्यालय घरघोड़ा में आयोजित की गई | प्रथम पाली में माध्यमिक खंड की बैठक प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा के संयोजन में बैठक आहूत की गई जिसमें स्थानीय पालकों के साथ ओराईमुड़ा कोगनारा टेरम चूँकिमार भेंड्रा आदि समीपस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से उत्साही पालकों ने अपनी उपस्थिति देते हुए विद्यालय की “मेगा बैठक” में अपने विचारों को रखा |
बैठक में तुलसी पैंकरा अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति पार्षद राजकुमारी डनसेना,सुभाषिनी पटनायक एवं पालकों ने उपस्थित हो कर मुख्य सहभागिता निभाते हुए शाला प्रबंधन व्यवस्था, छात्राओं के शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ करने मासिक मूल्यांकन, साप्ताहिक मूल्यांकन, मध्यान्ह भोजन, मुस्कान पुस्तकालय सहित स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में संचालित कार्य योजना की जानकारी को साझा करते हुए संतोष जाहिर की | कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक विजय पंडा ने स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी विद्यार्थियों के हितार्थ योजनाओं की जानकारी एवं स्कूली गतिविधियों की विन्दुवार जानकारी देते पालकों से अनुरोध किया गया की छात्राओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता,पर्यावरण, घरेलू शिक्षा वातावरण को बेहतरीन बनाने पर विशेष ध्यान देकर सामूहिक कार्य किया जाना आवश्यक है | छात्राओं के हित शासन द्वारा आयोजित प्रयास, परख आदि परीक्षा में छात्राओं की सफलता हेतु सामूहिक प्रयास किए जाने को लेकर कार्य विन्दु तैयार किए गए | “न्योता भोज” में समुदाय की सहभागिता पर भी मंच पर उसकी जानकारी प्रदान की गयी| जाति आय निवास प्रमाण पत्र छात्रवृति आदि कार्यों को लेकर पालकों को जानकारी प्रदान करइस दिशा में कार्य करने चर्चा की गयी।

पर्यावरण जागरूकता को लेकर विद्यालय में उपस्थित जन प्रतिनिधियों को पौधा भेंट कर उन्हें रोपित कर संरक्षित करने संकल्पित करवाया गया | उपस्थित जन समूह को करंज, सिताफल, मुनगा,अमरुद पपीते के पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया जिससे उक्त नवाचारी कार्य को लेकर पालकों के मध्य एक नवीन जागरूकता देखी गयी | कार्यक्रम के दौरान प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा ने छात्राओं की दैनिक शैक्षणिक गतिविधियों को घरों में नियमित अवलोकन करने पर ध्यान देने की बात कही |संकुल प्राचार्य हरिश्चन्द्र बेहरा ने उपस्थित पालकों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की घरेलू सामाजिक पर्यावरण को लेकर सामूहिक प्रयास करने होंगे की क्षेत्र में शिक्षा का एक नवीन वातावरण तैयार हो जिसका लाभ छात्राओं को मिल सके |शिक्षिका ज्योति खलखो निवेदिता सिंह ठाकुर अंजू भगत ने विद्यालय की बैठक में उपस्थित माताओं से छात्राओं के संबंध में चर्चा करते हुए बैठकों में उपस्थित होने हेतु एवं अन्य गतिविधियों को लेकर मार्गदर्शन दिया |
छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु मासिक मूल्यांकन में प्रथम आने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें आकांक्षा कुम्हार,मेघा भगत, आँचल भोय शामिल रहीं| वहीं द्वितीय पाली में उच्चतर माध्यमिक खंड में प्राचार्य हरीशचंद्र बेहरा के संयोजन में पालकों की बैठक आयोजित की गई जिसमें नगरीय क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के पालकों की उपस्थिति उत्साहजनक रही| जिसमें शैक्षिक योजनाओं के क्रियान्वयन में पालकों की सहभागिता पर चर्चा करते हुए मासिक बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम अर्जित करने, घरों में छात्राओं को शिक्षा का वातावरण प्रदान करने,स्वास्थ्य पर्यावरणीय सुविधा पर ध्यान देने पर विचार व्यक्त करते हुए शाला एवं समुदाय के मध्य बेहतर समन्वयता स्थापित बने रहे इस पर सामूहिक कार्य योजना तैयार की गई | बेहरा ने शिक्षा के क्षेत्र में संचालित योजनाओं के संबंध में पालकों को अवगत कराते हुए शिक्षा के माध्यम से उन योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लेकर छात्राओं को सशक्त बनाने पर सहभागिता की चर्चा की |
बैठक में कुंतीला उरांव अध्यक्ष शाला समिति एवं सदस्य धनेश्वर शर्मा एस. एन. पटनायक गौरागो बारीक़ एवं पालक अन्य की उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए|कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विजय पंडा ने करते हुए बोर्ड परीक्षा की तैयारी,प्रयोगशाला, पुस्तकालय छात्रवृति एक पेड़ माँ के नाम एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की |कार्यक्रम को एस.आर. भगत संदीप पाण्डेय संतराम साहू त्रिलोक चक्रधारी विजय निषाद आदि ने” मेगा पालक बैठक” में पालकों से अपने विभाग से संबंधित कार्यों को लेकर चर्चा की | सुश्री सीमा मैडम ने छात्राओं के अनुशासन सांस्कृतिक,खेल गतिविधियों की जानकारी को एवं शिक्षिका सावित्री पटेल द्वारा छात्रवृति सायकिल योजना आदि की जानकारी साझा करते हुए उपस्थित माताओं से समय समय पर आयोजित स्कूली सामूहिक गतिविधियों में उपस्थिति हेतु अनुरोध किया गया |