Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : हाई स्कूल के छात्रावासी बच्चों को अब स्कूल में मिलेगा पौष्टिक भोजन,टिफिन वितरण की हुई शुरुआत। जिले के 1800 बच्चे होंगे लाभान्वित

Rajat Kiran News : हाई स्कूल के छात्रावासी बच्चों को अब स्कूल में मिलेगा पौष्टिक भोजन,टिफिन वितरण की हुई शुरुआत। जिले के 1800 बच्चे होंगे लाभान्वित

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। रायगढ़ जिले के सभी प्री-मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रावासों के कक्षा 9वीं एवं 10वीं के 1800 विद्यार्थियों को अब स्कूल समय में टिफिन के माध्यम से पौष्टिक एवं संतुलित आहार उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में इस नवाचारपूर्ण पहल की शुरुआत की गई है। यह व्यवस्था विशेष रूप से उन छात्रावास विद्यार्थियों के लिए की गई है जिनका स्कूल समय प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है।

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे ने बताया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों को जहां मध्यान्ह भोजन योजना के तहत भोजन उपलब्ध कराया जाता है, वहीं प्री-मैट्रिक छात्रावास के बच्चे उस समय बिना भोजन के रह जाते थे। इसे ध्यान में रखते हुए यह पहल शुरू की गई है, ताकि छात्रावासों के विद्यार्थी भी स्कूल में अध्ययन के दौरान पौष्टिक आहार प्राप्त कर सकें। पहल के तहत आज पुसौर एवं कोड़ासिया स्थित प्री-मैट्रिक छात्रावास के विद्यार्थियों को दोपहर में टिफिन के रूप में पौष्टिक भोजन प्रदान किया गया। जिला प्रशासन की इस अभिनव पहल से न केवल विद्यार्थियों को पोषण मिलेगा, बल्कि उनकी शैक्षणिक उपलब्धि में सुधार होगा।

Related Articles

Leave a Comment