अतिथियों का संदेश : जीवन में लक्ष्य पाने के लिए मोबाइल की लत से दूर रहे
रायगढ़। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला में “जागरूक बेटी – समझदार बेटा” का गरिमामय आयोजन समाज के प्रतिष्ठित लोगों के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य गौरव सम्मान से अलंकृत डॉ. काकोली पटनायक, विशिष्ट अतिथि रायगढ़ डीएसपी साधना सिंह, छत्तीसगढ़ शासन की पूर्व महिला आयोग सदस्य शीला तिवारी रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला विकास समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह ने की। ग्राम पंचायत झलमला की सरपंच सुशीला घनश्याम डनसेना की विशेष उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में डीएसपी साधना सिंह ने अपने संघर्षपूर्ण जीवन की प्रेरणादायी यात्रा विद्यार्थियों से साझा करते हुए कहा कठिनाइयों और चुनौतियों का डटकर सामना करने से ही जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। बच्चों को अपराध से बचने, बुरी संगत से दूर रहने और अनुशासनपूर्ण जीवन अपनाने की अपील करते हुए साधना सिंह ने कहा मानव जीवन अनमोल है । उनके विचारों से प्रेरित होकर कक्षा 12वीं की छात्रा मोनिका मेहरा एवं छात्र सोहन चौहान ने जिज्ञाशा वश पूछा पुलिस विभाग अपराधों को कैसे रोकता हैं ,साथ ही आपके आदर्श कौन हैं? बच्चों के इस कौतूहल भरे प्रश्नों का जवाब साधना सिंह ने प्रभावशाली शैली में दिया।
विशिष्ट अतिथि की आसंदी से शीला तिवारी ने कहा कि कुछ कर गुजरने की सच्ची इच्छा और लक्ष्य को पाने की लगन हो तो गरीबी और कठिनाइयाँ कभी भी बाधा नहीं बन सकतीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि डॉ. काकोली पटनायक ने आधुनिक समय की सबसे बड़ी चुनौती मोबाइल की लत की बताया।विद्यार्थियों को इस बुरी लत से दूर रहने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि मोबाइल का अति प्रयोग मानसिक और शारीरिक बीमारियों के साथ-साथ मनोवृत्ति पर असर डालता है। मोबाइल की लत से बचने व्यावहारिक तौर तरीके बताए साथ ही विद्यार्थियों से समय का सदुपयोग कर जीवन का लक्ष्य तय करने का आह्वान किया।

पुसौर विकासखंड शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार देवांगन ने छात्रों को अपने जीवन का उद्देश्य समझते हुए निरंतर प्रयासरत रहने की सीख दी। अपने संघर्षपूर्ण जीवन का अनुभव साझा करते हुए बतायाब बेरोजगारी के दिनों में रेलवे प्लेटफार्म पर रातें गुजारते हुए परीक्षाएँ दीं। धैर्य एवं परिश्रम के जरिए सफलता अर्जित की। उनके अनुभवों ने मौजूद छात्र-छात्राओं को गहराई से प्रभावित किया।
कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष दीनबंधु पटेल, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, हायर सेकेंडरी के शिक्षकगण, माध्यमिक शाला के शिक्षकगण, SMDC सदस्य श्रीमती जान्हवी भोई, पूर्व BDC सदस्य गुणमनी यादव, तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।प्राचार्य कामतानाथ तिवारी ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह स्वरूप पौधारोपण किया गया, ताकि पर्यावरण संरक्षण का संदेश छात्रों और ग्रामीणों तक दिया जा सके । मुख्य अतिथियों ने विद्यालय परिसर में मौजूद फिटनेस क्लब एवं जिम का अवलोकन किया। विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में उसका पूजन कर विद्यार्थियों को स्वस्थ एवं अनुशासित जीवन जीने हेतु प्रेरित किया।


