Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : “मालिडीह से घरघोड़ी तक पक्की सीसी सड़क” की दरकार,अब ग्रामीण लगा रहे सांसद से गुहार !

Rajat Kiran News : “मालिडीह से घरघोड़ी तक पक्की सीसी सड़क” की दरकार,अब ग्रामीण लगा रहे सांसद से गुहार !

by P. R. Rajak
0 comment

बारिश में कीचड़ और गड्ढों से परेशान छात्र, लामबंद हो रहे ग्रामीण

घरघोड़ा। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम मालिडीह से घरघोड़ी तक की कच्ची सड़क इन दिनों बदहाली का नमूना बनी हुई है। बारिश के चलते यह कच्ची सड़क दलदल और कीचड़ में तब्दील हो गई है, जिससे राहगीरों का चलना भी दुश्वार हो गया है। खासकर स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी पैदल, तो कभी साइकिल से इस फिसलन भरे रास्ते से गुजरना, जान जोखिम में डालने जैसा है। सड़क में बने गड्ढे और कीचड़ के कारण रात के समय तो स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या वर्षों से बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया जो तीन बार विधायक रह चुके हैं, इस समस्या का समाधान कराने में अब तक विफल रहे हैं। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। अब ग्रामीणों की उम्मीदें क्षेत्रीय सांसद राधेश्याम राठिया से जुड़ गई हैं। गांववासियों का मानना है कि सांसद राधेश्याम राठिया के नेतृत्व में यह सड़क विकास की दिशा में एक नई शुरुआत पा सकती है।

ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस मार्ग को सीसी रोड में तब्दील कर ग्रामीणों की समस्या कि स्थायी समाधान किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि”हमारा विश्वास है कि सांसद राधेश्याम राठिया के कार्यकाल में ही इस सड़क का जिर्णोद्धार का सीसी रोड का निर्माण कर दिया जाएगा”। बताया जाता है कि ग्रामीण जनप्रतिनिधि अब इस मांग को लेकर संगठित हो रहे हैं। अब देखना यह होगा कि सांसद इस जनभावना और क्षेत्रीय समस्या पर कितनी शीघ्रता से पहल करते हैं?पक्की सड़क का निर्माण नहीं होने पर ग्रामीण आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment