Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : कन्या शाला में राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

Rajat Kiran News : कन्या शाला में राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

by P. R. Rajak
0 comment


घरघोड़ा। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना वर्ष के रजत जयंती वर्ष मे छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार दिवसवार स्कूली विद्यालयों मे छात्रों समुदाय के मध्य विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाने है |उसी संदर्भ मे कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा मे प्राचार्य हरीशचंद्र बेहरा एवं प्रधापाठक अखिलेश मिश्रा के मार्गदर्शन मे “मेरे सपनों का स्कूल “विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता निभाते हुए स्कूल के प्रति अपनी भावनाओं को निबंध के रूप मे प्रस्तुत करते हुए वाचन किया।

जिससे उनमें शब्द विस्तार, लेखन क्षमता एवं भाषायी कौशल विकास का विकास के साथ साथ छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना वर्ष पर उनकी खुशियाँ भी देखी गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने मे ज्योति मैडम निवेदता सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी । कार्यक्रम को संचालित करते हुए शिक्षक विजय पंडा ने उत्सव के समापन दिवस पर प्रतिभागी छात्राओं को पुरुस्कृत करने की बात करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया एवं आगामी कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की |

Related Articles

Leave a Comment