घरघोड़ा । इंटक से संबंधित साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस एवं जामपाली ओसीएम प्रबंधन के बीच बुधवार को सभागार भवन में द्विपक्षीय औधोगिक सम्बन्ध पर बैठक हुई। आई आर बैठक की अध्यक्षता जामपाली ओसीएम के नये उपक्षेत्रीय प्रबन्धक सह महाप्रबंधक खनन सुनील प्रसाद ने किया। बैठक में जामपाली खुली खदान में उत्पादन, उत्पादकता, सुरक्षा व्यवस्था सहित कर्मचारियों के विभिन्न समास्याओं एवं मांगों पर विस्तृत चर्चा किया गया।
बैठक में प्रबंधन की ओर से उपक्षेत्रीय प्रबन्धक सुनील प्रसाद, खान प्रबन्धक प्रेमचंद मेहरा, खान अभियंता ब्रजेश कान्त, प्रबन्धक मानव संसाधन शिवचरन जांगड़े, अभियंता सिविल आनन्द कुमार एवं एसईकेएमसी इंटक की ओर से रायगढ़ जिला महासचिव मुकेश कुमार मंडल, क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य संतोष कुमार लहरे, जामपाली अध्यक्ष नोमेश कुमार डनसेना, सचिव रविकांत मनहर, अतरिक्त सचिव देवनारायण साहू, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दीपक कुमार सुमन, कोषाध्यक्ष रविन्द्र लाल साहू, रौशन साहू, राधेश्याम राठिया एवं माला राम उपस्थित रहे। आई आर बैठक के उपरांत एसईकेएमसी इंटक के जामपाली सचिव रविकांत मनहर ने कहा बैठक सकारात्मक रही है।